America School Firing: अमेरिका में गोलीबारी की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अमेरिकी समय के अनुसार सोमवार को नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में एक महिला ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. बताया जा रहा है कि फायरिंग में बच्चों समेत 7 की मौत हो गई है. वहीं, अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद पुलिस से मुठभेड़ में संदिग्ध महिला हमलावर की भी मौत हो गई है.
गोलीबारी के समय कक्षा में दो सौ छात्र थे मौजूद: घटना अमेरिकी के द कॉन्वेंट स्कूल की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर ने एक साइड दरवाजे के इमारत में प्रवेश प्रवेश किया. इस स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र मौजूद थे. पहुंच में दाखिल होते ही हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पुलिस ने किया काउंटर अटैक: वहीं, घटना के बाद हमलावर को पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान फायरिंग में हमलावर महिला की भी मौत हो गई. वहीं, गोलीबारी के बाद सभी पीड़ितों को मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
अमेरिका में बढ़ रही है फायरिंग की घटना: अमेरिका में आये दिन फायरिंग की घटना सामने आ रही है. इससे पहले कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इससे पहले अमेरिका के मिलवॉकी शहर में गोलीबारी की घटना सामने आयी थी. गोलीबारी में एक 15 साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि पांच युवतियां घायल हो गई थी.
अमेरिकी में गन कल्चर: गौरतलब है कि अमेरिकी समाज में गन कल्चर आम बात है. जिस तरह हम सिम कार्ड और मोबाइल फोन खरीदते हैं उसी तरह अमेरिका में कोई भी शख्स जब मन चाहे गन खरीद सकता है. इसके लिए बहुत ज्यादा जद्दोजहद करने की जरूरत नहीं होती. अमेरिकी में गन लेकर घूमना या अपने पास रखना आम बात है. हालांकि कई बार अमेरिकियों को गन कल्चर की कीमत भी चुकानी पड़ी है, जब किसी सिरफिरे ने भीड़ में गोली चलाकर कई लोगों की जान ले ली है.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: America Firing: अमेरिका के एक गुरुद्वारे में दो लोगों के बीच फायरिंग, दोनों की हालत नाजुक