17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस से भारत की रेट पर फ्यूल खरीदेगा पाकिस्तान, वित्त मंत्री इशाक डार ने अमेरिका विजिट के दौरान कही ये बात

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान को 32.40 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान को पुनर्वास कार्य के लिए 16 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत है.

वाशिंगटन : महंगाई और पेट्रोल-डीजल की ऊंची की कीमतों की मार झेल रहा पाकिस्तान अब रूस से भारत की दर पर कच्चे तेल की खरीद करेगा. भारत की दर पर कच्चे तेल की खरीद का अर्थ यह हुआ कि रूस जिस दर पर भारत को कच्चा तेल देता है, पाकिस्तान भी उसी दर पर खरीद करेगा. द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि उनका देश रूस से उसी दर पर ईंधन खरीदने को तैयार है, जो पड़ोसी देश भारत को उपलब्ध कराया जा रहा है. पाकिस्तान के नवनियुक्त वित्त मंत्री इशाक डार ने ये टिप्पणी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा के दौरान की.

पश्चिमी देशों से रियायती ईंधन के आयात में समस्या नहीं

मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ के कारण हुई कठिनाई के कारण पश्चिम से रियायती ईंधन के आयात में कोई समस्या नहीं होगी. इशाक डार के हवाले से कहा कि मैंने वाशिंगटन में अपने 4 दिवसीय प्रवास के दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देशों के अधिकारियों के प्रमुखों के साथ 58 बैठकें की हैं. पाकिस्तान में बाढ़ पर चर्चा के लिए आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक के अधिकारियों ने वहां एक संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की.

बाढ़ से पाकिस्तान को 32.40 अरब डॉलर का नुकसान

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बाढ़ के कारण पाकिस्तान को 32.40 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. पाकिस्तान को पुनर्वास कार्य के लिए 16 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान खाद्य संकट की आशंका है, क्योंकि आगामी रबी सीजन में गेहूं का उत्पादन कम लाभ मार्जिन के कारण कम होने की उम्मीद है, जो किसानों को वैकल्पिक फसलों की तलाश करने के लिए मजबूर कर रहा है.

रूस से गेहूं खरीदेगा पाकिस्तान

इतना ही नहीं, पूरे देश में अभूतपूर्व बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पाकिस्तान अब यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच प्रतिबंधों से प्रभावित रूस से गेहूं खरीदने की योजना बना रहा है. मॉस्को में पाकिस्तानी राजदूत शफकत अली खान ने समाचार एजेंसी तास के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि दोनों देश तकनीकी पक्ष पहले से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं. हम रूस से गेहूं खरीदना चाहते हैं.

Also Read: Hunger Index में कंगाल पाकिस्तान के बुरे हैं हालात, भुखमरी से निपटने के लिए भारत को करना होगा ये काम
जो बाइडन की टिप्पणी ने बाद पाकिस्तान ने किया रूस का रुख

पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि जब खाद्य संकट के बीच खाद्य आपूर्ति की बात आती है, तो वे रूस को एक दीर्घकालिक और स्थिर भागीदार के रूप में देखते हैं. रूस हमारे लिए एक नए आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है, पहले यह अलग-अलग देशों में हुआ करता था. विशेष रूप से गेहूं और ईंधन खरीद पर ये वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पाकिस्तान पर टिप्पणी को लेकर पैदा हुए राजनयिक विवाद के बीच हुई है. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण एशियाई देश को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक के रूप में वर्णित किया था, जिसके पास बिना किसी सुरक्षा के परमाणु हथियार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें