Loading election data...

Donald Trump:राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार बने ट्रंप, क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट मामले में भी मिली बड़ी राहत

अमेरिका में सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी का बड़ा सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने वोट करके राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीदवार बनाया. डोनाल्ड ट्रंप को अवैध रूप से क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट रखने के मामले में भी कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. इसे डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी कानूनी जीत माना जा रहा है.

By Prerna Kumari | July 16, 2024 8:38 AM
an image

Donald Trump: अमेरिका में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनाया गया. डोनाल्ड ट्रंप कई महीनों से राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार थे. सोमवार को मिलवाउकी में उपस्थित पर्याप्त संख्या में डेलिगेट्स ने अपना वोट ट्रंप के पक्ष में डालकर उन्हें आधिकारिक रूप से उम्मीदवार बनाया. साथ ही ट्रंप को क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली. फ्लोरिडा की डिस्ट्रिक्ट जज एलीन कैनन ने ट्रंप पर अवैध रूप से क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट को रखने के मामले को खारिज कर दिया है. चुनाव से ठीक पहले इसे ट्रंप की बड़ी कानूनी जीत माना जा रहा है. मामले की सुनवाई करते हुए जज ने कहा कि – जैक स्मिथ (जिन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाए थे) के पास केस लड़ने का कोई अधिकार नहीं है. संविधान का उल्लंघन करते हुए जैक स्मिथ को इस मामले के लिए नियुक्त किया गया था. हालांकि जज ने इस बात पर कोई भी टिप्पणी नहीं कि की ट्रंप के पास क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट अवैध रूप से रखे थे या नहीं, उन्होंने सीधे इस केस को खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें Doda Encounter News : डोडा मुठभेड़ में चार जवान शहीद, 20 मिनट से अधिक समय तक हुई फायरिंग

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का किया चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस को सोमवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन लिया. जेडी वेंस एक समय पर डोनाल्ड ट्रंप के आलोचक थे, फिर बाद में वह उनके सहयोगी बन गए और एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने जेडी वेंस पर अपना भरोसा जताया है. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट लिखा है कि – लंबे विचार विमर्श करने के बाद और कई अन्य प्रतिभाओं से बात करने के बाद मैंने यह फैसला किया है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार ग्रेट स्टेट ऑफ ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस हैं.


ट्रंप पर कोर्ट में चल रहे हैं कई मामले

इस समय ट्रंप चार आपराधिक मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इन मामलों में सबसे बड़ी जीत क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट की बताई जा रही है. उन्हें मई में ही न्यूयॉर्क हश मनी ट्रायल में दोषी ठहराया हराया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस केश में उनकी सजा पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा उनके खिलाफ 2020 में चुनाव में हार को पलटने की साजिश में समर्थकों से संसद पर चढ़ाई करवाने का भी आरोप है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों में उन पर कार्रवाई करने से मना कर दिया है.

जानलेवा हमले के शिकार हुए थे ट्रंप

हाल ही में पेंसिल्वेनिया के चुनावी रैली में डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल बाल बचे थे. यह हमला उन पर तब हुआ था जब वे चुनावी रैली में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान शूटर ने उन पर कई राउंड गोलियां चलाई. हालांकि गोली उनके कान को छूकर निकल गई. इस घटना में वह घायल हो गए थे. हमला के तुरंत बाद मौके पर ही उनके सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल शूटर को मार गिराया था.

Exit mobile version