Honduras : होंडुरास जेल में भड़का दंगा, किसी को लगी गोली तो किसी को जलाया गया, 41 महिला कैदियों की मौत
होंडुरास की एक वीमेन जेल में कल हुए दंगों में कम से कम 41 महिलाओं की मौत हो गयी है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक, अवैध गतिविधियों के को लेकर दो समूहों के हिंसा भड़क गयी और जलने की वजह से इन कैदियों की मौत हुई.
Honduras Jail Riots: होंडुरास के एक महिला कारागार में कल हुए दंगे में कम से कम 41 महिलाओं की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. होंडुरास की राष्ट्रीय पुलिस जांच एजेंसी के प्रवक्ता यूरी मोरा ने बताया कि तेगुसिगाल्पा के उत्तर-पश्चिम में करीब 30-50 किलोमीटर पर स्थित तमारा के महिला कारागार में दंगे और हिंसा हुई. अधिकतर महिलाओं की मौत झुलसने के कारण हुई. हालांकि कुछ को गोली लगने की भी खबर है. उन्होंने बताया कि कम से कम 7 महिला कैदियों को तेगुसिगाल्पा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ को गोलियां लगी हैं और कुछ पर चाकू से हमला किया गया.
मामले में कार्रवाई जारी
देश की कारागार प्रणाली की प्रमुख जुलिसा विलानुएवा ने बताया कि प्रतीत होता है कि कारागारों के अंदर अवैध गतिविधि पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों द्वारा हाल में उठाए गए कदमों के कारण दंगा शुरू हुआ और कल हुए इस हिंसा को हम संगठित अपराध के खिलाफ उठाए गए कदमों की प्रतिक्रिया के तौर पर देख रहे हैं. विलानुएवा ने कहा, हम कार्रवाई जारी रखेंगे.