Loading election data...

गीता पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले ऋषि सुनक ने कलावा बांधकर दिया भाषण, खूब वायरल हो रहा है फोटो

ऐसे कई मौकों पर सुनक ने कहा है कि वो ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन धर्म से वो हिन्दू हैं. उन्होंने हिन्दू होने पर कई मौके पर गर्व भी जताया था. 2020 में जब सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने थे तो उन्होंने भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण किया था. दिवाली के मौके पर उन्होंने दीये भी जलाये थे.

By Pritish Sahay | October 26, 2022 2:16 PM

ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का कलावा बांधे भाषण देने वाला फोटो खूब वायरल हो रहा है. ब्रिटेन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपने पहले भाषण के दौरान सुनक लाल कलावा या मौली धागा पहने हुए थे. कलावा की हिन्दू धर्म में खास मान्यता है. विशेषकर शुभ अवसरों के मौके पर. जाहिर है सुनक का जन्म और शिक्षा दीक्षा पश्चिमी सभ्यता में हुआ है लेकिन अपने धर्म को लेकर वो बहुत जागरूक हैं. उन्होंने पहली बार शपथ भी गीता पर हाथ रखकर लिया था.

हिन्दू धर्म को बतायी थी अपनी पहचान: ऐसे कई मौकों पर सुनक ने कहा है कि वो ब्रिटिश नागरिक हैं लेकिन धर्म से वो हिन्दू हैं. उन्होंने हिन्दू होने पर कई मौके पर गर्व भी जताया था. इसके अलावा सुनक धर्म में विश्वास करने वाले व्यक्ति हैं. 2020 में जब सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने थे तो उन्होंने भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ग्रहण किया था. दिवाली के मौके पर उन्होंने दीये भी जलाये थे.

ऋषि सुनक से पहले लिज ट्रेस इंग्लैंड की पीएम बनी थी. लेकिन महज 45 दिनों में उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद एक बार फिर ब्रिटेन में पीएम की रेस शुरू हो गई. जिसमें सुनक के अलावा पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन का भी नाम सामने आ रहा था, लेकिन जॉनसन के नाम वापस ले लेने के बाद सुनक की पीएम बनना तय हो गया था.

भारत में दिवाली का उत्साह दोगुना: गौरतलब है कि जिस ब्रिटेन ने भारत के ऊपर करीब 200 सालों तक राज किया उस देश में किसी भारतीय मूल का शख्स अगर सत्ता के शीर्ष पर पहुंचता है तो यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. यहीं कारनामा किया है ऋषि सुनक ने. ब्रिटेन को वे पहले भारतीय पीएम हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के 210 सालों के इतिहास में सुनक सबसे कम उम्र के पीएम बने हैं. 

Also Read: राहुल ही दे सकते हैं PM मोदी को टक्कर, बोले अशोक गहलोत- मुश्किल घड़ी में सोनिया ने दिया कुशल नेतृत्व

Next Article

Exit mobile version