यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, जो बाइडेन का दावा, नाटो ने कहा- मास्को ने दुनिया को गुमराह किया
Russia-Ukrain Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
Russia-Ukrain Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला (Ukrain-Russia Dispute) कर सकता है. वहीं, अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा है कि रूस ने अमेरिका, नाटो (NATO) के सुरक्षा प्रस्तावों का जवाब दिया है. वहीं, नाटो ने कहा है कि रूस ने विश्व को गुमराह किया है. इधर, जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करने की उनकी कोई योजना नहीं है. इस बीच, रूस ने यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच मास्को में अमेरिकी राजनयिक मिशन के उप प्रमुख को निष्कासित कर दिया है.
रूस ने सुरक्षा प्रस्तावों का दिया जवाब
अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि रूस ने यूक्रेन के बारे में और यूरोपीय सुरक्षा पर वाशिंगटन और नाटो के प्रस्तावों का जवाब दिया है. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन का जवाब मास्को में अमेरिकी राजदूत को दिया गया. हालांकि, अमेरिका की ओर से पत्र के बारे में विवरण अभी जारी नहीं किया गया है.
हमले की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा रूस
यूक्रेन की सीमा के पास रूसी सैनिकों के जमावड़े के बारे में पूछे जाने पर अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका और उसके नाटो साझेदार रूस की कथनी और करनी पर नजर रखेंगे. उन्होंने ब्रुसेल्स में नाटो मुख्यालय में कहा, ‘हमने उन कुछ सैनिकों को सीमा के पास देखा है. हमने उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाते देखा है.’ नाटो महासचिव जेंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि गठबंधन को इस बात का अंदेशा है कि यूक्रेन पर हमले के लिए रूस एक पृष्ठभूमि तैयार करने की कोशिश कर रहा है.
Also Read: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद किसके पक्ष में खड़ा होगा भारत? अमेरिका-ईयू समेत पूरी दुनिया की लगी है टकटकी
रूस ने विश्व को गुमराह किया : नाटो
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के सहयोगी देशों ने रूस पर आरोप लगाया है कि उसने अपने कुछ सैनिकों को सैन्य अड्डों पर वापस लाने की बात कहकर विश्व को गुमराह किया. कहा कि रूस ने गलत सूचना का प्रसार किया, जबकि उसने यू्क्रेन से लगी अपनी सीमा के पास करीब 7,000 सैनिक और बढ़ा दिये. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने की आशंका पश्चिम देशों में बढ़ने के साथ-साथ उस सीमा रेखा पर तनाव भी बढ़ गया, जो यूक्रेन के पूर्व में यूक्रेनी सैनिकों को रूस समर्थित अलगावादियों से अलग करता है.
रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर लगाये भारी गोलाबारी के आरोप
रूस और यूक्रेन दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर भारी गोलाबारी के आरोप लगाये हैं. हफ्ते की शुरुआत में तनाव घटाने वाले रूस से कुछ संकेत मिलने के बाद स्थिति फिर से विपरीत दिशा में जाती प्रतीत हो रही है. नाटो प्रमुख ने कूटनीतिक समाधान के लिए प्रयास जारी रखने की रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन की पेशकश का स्वागत किया है, लेकिन उन्होंने और अन्य ने चेतावनी दी है कि अमेरिका नीत गठबंधन ने सैनिकों की वह वापसी अब तक नहीं देखी है, जिसकी मास्को ने घोषणा की थी.
रूस-यूक्रेन संकट पर ब्रिटेन के मंत्री ने दिया ये बयान
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रुसेल्स में पश्चिमी देशों के गठबंधन की एक बैठक से पहले कहा, ‘हमने बयानों के कुछ उलट देखा है. हमने पिछले 48 घंटे में सैनिकों की संख्या में 7,000 तक की वृद्धि देखी है.’ उन्होंने कहा, ‘हम काफी गंभीर हैं और खतरे का सामना करने जा रहे हैं, जो अभी पैदा किया जा रहा है.’
Also Read: यूक्रेन-रूस के मामले में चीन ने खतरनाक तरीके से मारी इंट्री, हालात पर करीब से नजर रख रहा है भारत
सीमा पर रूस ने जमा किये 1.5 लाख सैनिक
उल्लेखनीय है रूस ने यूक्रेन की सीमा के पास अपने 1,50,000 सैनिकों को जमा कर रखा है, जिससे यूक्रेन पर आसन्न हमले का अंदेशा पैदा हो गया है. ब्रिटेन के सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हीप्पी ने सैनिकों को वापस बुलाने के रूस के दावे को गलत सूचना का प्रसार करना बताया. इस सप्ताह रूस ने कई बार कहा कि वह अपने कुछ सैनिकों को सैन्य अड्डों पर वापस बुला रहा है. यूक्रेन सैन्य कमान ने आरोप लगाया है कि गोला स्तानयीत्सिया लुशांका में एक इमारत पर गिरा, जिसमें दो आम आदमी घायल हो गये और आधे शहर की बिजली आपूर्ति कट गयी.
एजेंसी इनपुट के साथ
Posted By: Mithilesh Jha