Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का आज नौवां दिन है. इस बीच खबर आ रही है कि यूक्रेन के जेपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर रूस जबरदस्त बमबारी कर रहा है. यह यूक्रेन का सबसे बड़ा पावर प्लांट है, जहां 6 न्यूक्लियर रिएक्टर हैं. यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि प्लांट से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है. पावर प्लांट से धुआं निकलने का वीडियो सामने आया है जिससे यहां दहशत का माहौल है.
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के सरकारी अधिकारी के हवाले से बड़ी खबर दी है. न्यूज एजेंसी की ओर से कहा गया है कि यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) से धुआं उठता नजर आ रहा है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आग लगने के बाद रूसी सैनिकों से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला बंद करने की बात कही है.
#WATCH | Adviser to the Head of the Office of President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy tweets a video of "Zaporizhzhia NPP under fire…"#RussiaUkraine pic.twitter.com/R564tmQ4vs
— ANI (@ANI) March 4, 2022
आज सुबह खबर आई कि यूक्रेन में Zaporizhzhia Oblast प्रांत के एनरहोदर शहर में रूस ने बड़ा हमला किया है. यूक्रेनी अधिकारी का दावा है कि इस अटैक के बाद जेपोरीजिया (Zapor(Zaporizhzhia) स्थित यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र से धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं.
Also Read: Russia-Ukraine war : यूक्रेन के खारकीव में मारे गये भारतीय युवक के पिता ने दूतावास पर लगाया ये बड़ा आरोप
इधर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे. इस संबंध में एमैनुअल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इस समय पुतिन ने हमले रोकने से इनकार किया है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए.