Russia Ukraine War : पीएम मोदी की वापसी के बाद रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे बड़ा हमला, दागी मिसाइलें
Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है. इसके संबंध में यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी दी है.
Russia Ukraine War : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यूक्रेन के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने शांति की बात की. इस बीच खबर है कि रूस की सेना ने सोमवार को तड़के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया. देश के कई इलाकों को टारगेट किया गया. यूक्रेन की वायुसेना की ओर से यह जानकारी दी गई है. यह हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ जो जारी है.
यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में सबसे बड़ा हमला यह लग रहा है जिसका टारगेट एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर था. वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई ग्रुप बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं. राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ इलाकों में बिजली बिजली कट गई.
युद्ध से जर्जर देश में चारों तरफ उदासी
यूक्रेन के 33वें स्वतंत्रता दिवस पर गत शनिवार को किसी तरह की आतिशबाजी, परेड या संगीत कार्यक्रम नहीं हुआ क्योंकि रूस द्वारा उसके ऊपर किए गए आक्रमण के 30 माह पूरे हो चुके हैं. युद्ध से जर्जर देश में चारों तरफ उदासी भरा माहौल नजर आया. यूक्रेनी लोगों ने युद्ध में मारे गए नागरिकों और सैनिकों को याद किया और स्वतंत्रता दिवस मनाया. यूक्रेनी लोगों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई दी और देश की रक्षा में खड़े सैनिकों को धन्यवाद दिया.
Read Also : PM Modi in Ukraine: यूक्रेन में पीएम मोदी पर खतरे को SPG ने भांपा, बुलेट रजिस्टैंट शील्ड कर दी तैनात
रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत की थी पीएम मोदी ने
पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. पीएम मोदी ने अपने दौरे में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत की थी. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यूक्रेन यात्रा थी.