Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 1000 दिनों से युद्ध जारी है. जंग के बीच गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हमला किया है.

By ArbindKumar Mishra | November 21, 2024 5:26 PM

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. मौजूदा युद्ध में पहली बार ICBM का इस्तेमाल किया गया है.

यूक्रेन के निप्रो शहर पर रूस का हमला

रूस ने गुरुवार को सुबह 5-7 बजे के बीच यूक्रेन के निप्रो शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. रूस ने औद्योगिक, बुनियादी ढांचे पर निशाना साधा. यूक्रेन के वायु सेना ने रूसी हमले की पुष्टि कर दी है.

इतिहास का पहला शहर बना निप्रो, जिसपर इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हुआ हमला

निप्रो शहर को लेकर बताया जा रहा है कि यह इतिहास का पहला शहर बन गया है जहां इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल से हमला हुआ है.

Also Read: Nuclear Attack: तीसरे विश्व युद्ध की आहट! अमेरिका के फैसले पर भड़के पुतिन, यूक्रेन पर परमाणु हमले के दिए संकेत

इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल पर यूक्रेन ने क्या कहा?

यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने बीती रात यूक्रेनी शहर निप्रो को निशाना बनाकर युद्ध में पहली बार इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का इस्तेमाल किया. यूक्रेन की वायुसेना ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे रूस के अस्त्रखान क्षेत्र से दागा गया. यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब युद्ध के मैदान में रूस की मदद के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पहुंचने के साथ युद्ध ने अधिक अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version