कोरोना से लड़ने के लिए रूस ने 20 दिनों में बनाया दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल, तोड़ा चीन का रिकॉर्ड

Russia ने Coronavirus से लड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा Hospital बनाया है. 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल सिर्फ 20 दिनों में तैयार हो गया है.. इस अस्पताल को बनाने में 10,00 मजदूर लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि यह अस्पताल राजधानी मॉस्को के करीब है.

By AvinishKumar Mishra | April 10, 2020 11:52 AM
an image

मॉस्को : रूस ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया है. 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह अस्पताल सिर्फ 20 दिनों में तैयार हो गया है.. इस अस्पताल को बनाने में 10,00 मजदूर लगे हुए थे. बताया जा रहा है कि यह अस्पताल राजधानी मॉस्को के करीब है.

रूस में कोरोनावायरस संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण सरकार ने राजधानी मॉस्को में 18 सेक्शन वाला अस्पताल 20 दिनों में बनाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि इस अस्पताल के निर्माण की निगरानी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन खुद कर रहे हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यह सचेत होने का समय है और लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें. वहीं रूस में अब तक 10,000 से अधिक केस सामने आया है

Also Read: आठ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी, जानें राज्यवार आंकड़ा

चीन ने 10 दिन में बनाया था अस्पताल– चीन ने वुहान शहर में 10 दिनों में ही अस्पताल बनाकर तैयार कर दिया था. चीन का यह अस्पताल 1000 बेड का था. चीन में अब कोरोनावायरस का मामला काबू में है.

Also Read: COVID-19 की नहीं छुपायी कोई भी जानकारी, ट्रंप के आरोप पर चीन की सफाई

76 की मौत– पिछले हफ्ते तक रूस में कोरोना मरीजों की संख्य काफी कम थी, लेकिन अचानक से रूस में मरीजों की संख्या बढ़ गयी. अब तक कोरोना के कारण 76 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं गुरूवार को 1500 नये केस सामने आये.

Also Read: अब रूस के राष्ट्रपति पुतिन कोरोना के घेरे में ! जिस डॉक्टर से मिले थे वो निकला कोविड-19 का मरीज

मॉस्को बना हॉटस्पॉट– रूस की राजधानी मॉस्को कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट बन गया है. द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब तक 150 केस मिले हैं, जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में कई इलाकों को बैन कर दिया है.

Exit mobile version