28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है रूस- पश्चिमी देशों को आशंका, पुतिन ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी

Ukrain-Russia Crisis: यूक्रेन-रूस तनातनी के बीच पश्चिमी देशों ने आशंका जतायी है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी है.

Ukrain-Russia Crisis: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी (Ukrain-Russia Conflict) के बीच पश्चिमी देशों ने आशंका जतायी है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार किया जा सकता है. दूसरी तरफ, रूस ने अपना दूत बाल्कन भेजने का भी फैसला किया है.

दूत को बाल्कन भेजेंगे पुतिन

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बाल्कन क्षेत्र में अपने शीर्ष सुरक्षा दूत को भेज रहे हैं, जहां मास्को मुख्य रूप से अपने सहयोगी सर्बिया के जरिये दुनिया पर अपना प्रभाव बनाये रखने की कोशिश कर रहा है.

रूस ने नहीं की है युद्ध की घोषणा

सर्बिया में सरकार समर्थक मीडिया ने सोमवार को बताया कि क्रेमलिन की सुरक्षा परिषद के प्रभावशाली सचिव निकोलाई पत्रुशेव सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के साथ वार्ता के लिए आने वाले कुछ दिनों में बेलग्रेड पहुंचेंगे. मास्को ने पत्रुशेव की यात्रा के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है.

Also Read: यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, जो बाइडेन का दावा, नाटो ने कहा- मास्को ने दुनिया को गुमराह किया
कई जगहों से आ रहे ‘भाड़े के सैनिक’

बताया जा रहा है कि इस वार्ता में मास्को (Moscow) के इन दावों पर चर्चा की जायेगी कि रूसी हमले (Russian Attack) की आशंका के बीच रूस समर्थक विद्रोहियों के खिलाफ यूक्रेन की ओर से लड़ने के लिए अल्बानिया (Albania), कोसोवो (Kosovo) और बोस्निया (Bosnia) से ‘भाड़े के सैनिकों’ को भेजा जा रहा है. हालांकि, अल्बानिया, कोसोवो और बोस्निया ने इन दावों को खारिज किया है.


यूरोप में मंडरा रहा बड़े युद्ध का खतरा

वुसिक ने सोमवार को सर्बिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बैठक में बाल्कन देशों (Balcon Countries) से यूक्रेन में ‘भाड़े के सैनिक’ भेजे जाने की खबरों पर भी चर्चा की गयी. सर्बिया ने रूस-यूक्रेन गतिरोध (Russia-Ukrain Conflict) में तटस्थ बने रहने की औपचारिक घोषणा की है. इस गतिरोध के कारण यूरोप में एक बड़े युद्ध का खतरा (Threat of War) मंडरा रहा है.

यूक्रेन की सीमा पर रूस ने सेना को किया तैनात

बहरहाल, सर्बिया (Serbia) का सरकार समर्थक मीडिया संकट में मास्को का समर्थन करता दिख रहा है. उल्लेखनीय है कि रूस ने रविवार को यूक्रेन की उत्तरी सीमाओं के पास सैन्य अभ्यास (Military Exercise) बढ़ा दिया. उसने यूक्रेन की उत्तरी सीमा (Northern Border of Ukrain) से लगे बेलारूस (Belarus) में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. साथ ही यूक्रेन की सीमाओं पर 1,50,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साज-ओ-सामान की तैनाती कर रखी है.

Also Read: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद किसके पक्ष में खड़ा होगा भारत? अमेरिका-ईयू समेत पूरी दुनिया की लगी है टकटकी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें