25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में रूस ने मचाया तांडव, ताजा गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिये यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर खोरुंझी ने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा कि हमलों में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं.

यूक्रेन में रूसी सेना की ओर से की गयी ताजा गोलाबारी में यूक्रेन के कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

दक्षिणी शहर खेरसॉन में दो लोगों की मौत

नए हताहतों में दक्षिणी शहर खेरसॉन में हमले में कम से कम दो नागरिकों की मौत होने की घटना शामिल है. खेरसॉन पर यूक्रेन की सेना ने नवंबर में कब्जा कर लिया था. इसके अलावा दोनेत्स्क प्रांत में भी दो लोगों की मौत होने की सूचना है.

26 जनवरी को रूसी मिसाइल हमले से यूक्रेन के 11 लोगों की मौत

इससे पहले बृहस्पतिवार को रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमलों के जरिये यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया, जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर खोरुंझी ने यूक्रेनी टेलीविजन पर कहा कि हमलों में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं.

Also Read: Republic Day 2023 : ‘अंतरराष्ट्रीय स्थिरता में भारत का अहम योगदान’, बोले रूस के राष्ट्रपति पुतिन

अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को उच्च क्षमता वाले टैंक देने का किया फैसला

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में मदद करने के लिए उच्च क्षमता वाले टैंक देने का फैसला किया था, जिसके बाद रूस ने ताजा हमले किए. कीव शहर प्रशासन के प्रमुख सेरही पोपको ने कहा कि यूक्रेनी वायु सेना ने क्षेत्र में जा रही 15 मिसाइलों को नष्ट कर दिया. यूक्रेन के जेपोरीजिया प्रांत के अधिकारियों ने कहा कि एक ऊर्जा इकाई पर हुए हमले में तीन लोग मारे गए और सात घायल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें