Russia Ukraine News: रूस का ऐलान तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो परमाणु युद्ध होगा, हम यूक्रेन से बातचीत को तैयार

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन अमेरिका के इशारों पर काम कर रहा है. हम यूक्रेन को चेतावनी दे रहे हैं कि वो अमेरिका के इशारों पर ना चले.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 4:16 PM

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच आज एक बार फिर रूस ने यूक्रेन से बातचीत की पेशकश की है. रूस ने कहा है कि वो यूक्रेन से दूसरी बार बातचीत के लिए तैयार है. इस संबंध में एएफपी न्यूज ने जानकारी दी है.

अमेरिका के इशारों पर काम कर रहा है यूक्रेन

रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन अमेरिका के इशारों पर काम कर रहा है. हम यूक्रेन को चेतावनी दे रहे हैं कि वो अमेरिका के इशारों पर ना चले. अगर तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो वह परमाणु युद्ध होगा और विनाशकारी होगा. यह बात सबको समझ लेनी चाहिए. हम तमाम प्रतिबंध झेलने के लिए तैयार हैं.


यूक्रेन को परमाणु शक्ति नहीं बनने दिया जायेगा

रूस ने कहा कि हम दूसरे दौर की वार्ता के लिए तैयार हैं. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर यूक्रेन को परमाणु शक्ति नहीं बनने देंगे. इस संबंध में रूसी मीडिया स्पूतनिक ने जानकारी दी है.

आज हो सकती है वार्ता

रूस और यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता सोमवार 28 फरवरी को बेलारूस के गोमेल में हुई थी. यह वार्ता बेनतीजा रही भी और दोनों देश एक दूसरे को धमकाते ही रहे थे. दूसरे दौर की वार्ता अगर आज हुई तो यह भीषण युद्ध के बीच होगी. गौरतलब है कि आज यूक्रेन पर रूस के हमले का सातवां दिन है.

Also Read: Russia Ukraine War LIVE: रूस के विदेश मंत्री बोले- यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं

Next Article

Exit mobile version