13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन को दान में मिले टैंक को कीव पर हमला कर नष्ट किया, शांति की उम्मीद टूटी

Russia Ukraine War: हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गये, जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिये थे, जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गये.

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध अब तक नहीं थमा है. शांति की उम्मीद उस वक्त टूट गयी, जब रूस ने कीव पर मिसाइलें दागकर यूक्रेन को दान में मिले टैंक को नष्ट कर दिया. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी सेना ने कीव पर रविवार तड़के मिसाइल हमला कर यूक्रेन को उसके सहयोगियों से दान में मिले टैंक और अन्य बख्तरबंद वाहनों को नष्ट कर दिया.

मिसाइल हमले के साथ पांच सप्ताह का सन्नाटा खत्म

इस हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में पांच हफ्तों से मौजूद सन्नाटा खत्म हो गया. हालांकि, मिसाइल हमले की यूक्रेन ने पुष्टि नहीं की है. टेलीग्राम ऐप पर की गयी एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गयीं थीं. उसने कहा कि हमले में कीव के बाहरी इलाके में टी-72 टैंक तबाह हो गये, जो पूर्वी यूरोपीय देशों ने दिये थे, जबकि कार की मरम्मत करने वाले प्रतिष्ठान की इमारत में मौजूद अन्य बख्तरबंद वाहन नष्ट हो गये.

Also Read: Ukraine-Russia War: भारत लौटे बिहार के एमबीबीएस छात्रों का भविष्य अधर में, आज डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
रूस ने कीव पर दागीं मिसाइल

यूक्रेन की राजधानी में रविवार तड़के रूसी मिसाइलों ने कई ‘बुनियादी ढांचों’ को निशाना बनाया. कीव के महापौर ने यह जानकारी दी. हालांकि, हमले में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. एक व्यक्ति घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती है. लेकिन हमले ने कीव में शांति की उम्मीद को चकनाचूर कर दिया, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की 28 अप्रैल की यात्रा के बाद से इस तरह के हमले नहीं देखे थे.

दर्नित्सकी और निप्रोवस्की जिलों पर गिरीं मिसाइलें

कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कहा कि मिसाइल शहर के दर्नित्सकी और निप्रोवस्की जिलों पर गिरीं तथा आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गयीं. धमाकों के समय हवाई हमले के सायरन बंद हो गये. सैनिकों और पुलिस ने घटनास्थल की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया. घटनास्थल के पास पुलिस ने बताया कि सैन्य अधिकारियों की ओर से तस्वीरें लेने की मनाही है.

गिर्सके और मिर्ना डोनिल क्षेत्रों में किये गये हमले

सैनिकों ने पास के एक बड़े रेलवे यार्ड की ओर जाने वाली सड़क को भी अवरुद्ध कर दिया. यूक्रेन पर रूस के युद्ध के 100 से अधिक दिन हो गये हैं. लुहान्स्क के गवर्नर सेरही हैदई ने टेलीग्राम पर कहा कि ‘गिर्सके और मिर्ना डोलिना क्षेत्रों में केए-52 हेलीकॉप्टरों द्वारा हवाई हमले किये गये. सु-25 विमान से उस्तिनिव्का पर हमले किये गये.’

रूसी सेना पर फास्फोरस युक्त हथियारों से हमले का आरोप

हमलों में गिर्सके में कुल 13 घर क्षतिग्रस्त हो गये और लिसिचन्स्क में पांच घर क्षतिग्रस्त हो गये. एक और हवाई हमले की सूचना पूर्वी शहर क्रामाटोरस्क में इसके मेयर ऑलेक्जेंडर गोंचारेंको ने दी. उन्होंने कहा कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन शहर के दो उद्यमों को ‘भारी क्षति’ हुई. रविवार की सुबह यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने रूसी सेना पर खारकीव क्षेत्र में फास्फोरस युक्त हथियारों का उपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि रूस ने कीव सहित सैन्य और असैन्य बुनियादी ढांचे पर मिसाइल तथा हवाई हमले जारी रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें