14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की बातचीत के बाद रूस बरसा रहा है यूक्रेन पर मिसाइल

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि गुरुवार सुबह को मिसाइल हमले के बाद रूसी सेना ने ईरान निर्मित शाहेद-131/136 ड्रोन से गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के हमले किये. वायु सेना ने कहा कि सभी ड्रोन को गिरा दिया गया.

यूक्रेन में 10 महीने से जारी युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने द्विपक्षीय सहयोग को और प्रगाढ़ करने का शुक्रवार को संकल्प लिया. इस बीच, रूस की ओर से यूक्रेन पर गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के ड्रोन और राकेट से हमले किये गये.

पुतिन और शी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यूक्रेन का सीधे तौर पर कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन उन्होंने ‘‘भू-राजनीतिक तनाव’’ और ‘‘मुश्किल अंतरराष्ट्रीय स्थिति’’ के बीच मास्को और बीजिंग के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की. पुतिन ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के मद्देनजर, रूसी-चीनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ रही है. पुतिन ने शी को वसंत के मौसम में मास्को आने का न्यौता दिया.

रूसी सुरक्षा बलों का सबसे भीषण हमला

यूक्रेन में, अधिकारियों ने गुरुवार को ऊर्जा केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाकर किये गये रूसी मिसाइल हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की बात कही. पिछले कुछ हफ्तों में रूसी सुरक्षा बलों का यह सबसे भीषण हमला था. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको के मुताबिक हमले में चार लोगों की मौत हो गयी. यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेना ने पिछले 24 घंटों में यूक्रेन के महत्वपूर्ण केंद्रों को निशाना बनाकर कुल 85 मिसाइल दागीं और 35 हवाई हमले किये. सेना की रिपोर्ट में कहा गया कि रूस ने मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम से भी 63 हमले किये.

राजधानी को निशाना बनाकर हमले किये गये

यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि गुरुवार सुबह को मिसाइल हमले के बाद रूसी सेना ने ईरान निर्मित शाहेद-131/136 ड्रोन से गुरुवार रात और शुक्रवार तड़के हमले किये. वायु सेना ने कहा कि सभी ड्रोन को गिरा दिया गया. कीव के महापौर विताली क्लित्सको ने कहा कि राजधानी को निशाना बनाकर ये हमले किये गये. क्लित्सको के अनुसार, यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ उडान भरने वाले सात कामीकेज़ ड्रोन में से दो को शहर के छोर पर और पांच को कीव में गिरा दिया गया. इसके अलावा दोनेत्सक, लुहांस्क प्रांत, उत्तर में चेर्नीहाइव, सूमी, खारकीव प्रांतों और दक्षिण में जापोरिज्जिया तथा खेरसॉन में भी हमले किये गये.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का वीडियो

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो संबोधन में कहा कि रूस ने दोनेत्सक पर कब्जा करने के इरादों को नहीं छोड़ा है. जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को आगाह किया कि रूसी सैन्य बल नव वर्ष पर हमले और तेज कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल के दो दिन शेष हैं. शायद दुश्मन एक बार फिर कोशिश करेंगे कि हम नए साल को अंधेरे में मनाएं। वे हमारे शहरों पर हमले की तैयारी कर रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि जो भी उनकी योजना हो, हम अपने बारे में एक चीज जानते हैं कि हम बच जाएंगे. हम उन्हें खदेड़ देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं. उन्हें इस भयंकर युद्ध का दण्ड दिया जाएगा.

Also Read: रूसी विदेश मंत्री ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार, लगाया ये गंभीर आरोप
दोनों देशों के संबंधों में सैन्य सहयोग का ‘‘विशेष स्थान’’

पुतिन ने शी के साथ वार्ता के दौरान कहा कि उनके देशों के बीच संबंधों में सैन्य सहयोग का ‘‘विशेष स्थान’’ है. पुतिन ने कहा कि रूस का उद्देश्य ‘‘दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच सहयोग को मजबूत करना है. शी ने कहा कि चीन कि रूस के साथ रणनीतिक सहयोग बढ़ाने, एक दूसरे को विकास के अवसर प्रदान करने, दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए और दुनिया भर में स्थिरता के हित में वैश्विक भागीदार बनने के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें