Russia Ukraine War: रूस ने फिर यूक्रेन पर बरसाईं मिसाइलें, 12 लोगों की मौत, इमरजेंसी ब्लैकआउट
Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों की ओर से किए एक मिसाइल हमले ने दक्षिण-पूर्वी शहर डिन्प्रो में एक अपार्टमेंट इमारत के एक हिस्से को नष्ट कर दिया, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर है.
Russia Ukraine War: रूसी सैनिकों ने शनिवार को एक बार फिर से यूक्रेन के शहरों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है. ऐसे ही एक मिसाइल हमले ने दक्षिण-पूर्वी शहर डिन्प्रो में एक अपार्टमेंट इमारत के एक हिस्से को नष्ट कर दिया, जिसमें 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, इस हमले में 12 बच्चों समेत करीब 64 लोग घायल हुए हैं. द एसोसिएटेड प्रेस ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको का हवाला देते हुए ये रिपोर्ट दी है.
अधिकांश यूक्रेनी क्षेत्रों में इमरजेंसी ब्लैकआउट की स्थिति
बताया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख ने कहा कि पूर्व-मध्य शहर डिन्प्रो में एक अपार्टमेंट ब्लॉक से 20 लोगों को रेस्क्यू किया गया. इस इमारत का एक पूरा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है. वहीं, यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गालुशचेंको ने कहा कि रूस की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण अधिकांश यूक्रेनी क्षेत्रों में आपातकालीन ब्लैकआउट की स्थिति है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यूक्रेन में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पावर ग्रिड पर रूसी बमबारी होने से बिजली, बहते पानी और केंद्रीय हीटिंग की आपूर्ति को खतरा है.
#WATCH | Russia unleashed major attacks on Ukraine, hitting energy infrastructure and killing at least 12 people in a missile strike on a nine-story apartment building in Dnipro, reports Reuters
(Video Source: Reuters) pic.twitter.com/SN9vhvgiXb
— ANI (@ANI) January 15, 2023
यूक्रेन में ब्रिटिश टैंक भेजने से तेज होगा संघर्ष: रूस
शनिवार को यह हमला कीव और पूर्वी शहर खार्किव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमले के कुछ घंटे बाद हुआ है. पहला हमला असामान्य था. क्योंकि, सायरन बजने से पहले ही मिसाइलों ने अपने लक्ष्य को भेद दिया. तब किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, लेकिन मिसाइल के मलबे से एक क्षेत्र में आग लग गई और राजधानी के बाहर मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, रूसी दूतावास की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन में ब्रिटिश टैंक भेजने से संघर्ष तेज होगा. बता दें कि शनिवार का हमला तब हुआ जब पश्चिमी देश कीव में युद्धक टैंक भेजने पर विचार कर रहे थे. यूक्रेन ने कहा कि उनकी सेना छोटे शहर सोलेदार पर नियंत्रण रखने के लिए संघर्ष कर रही है, वहां रूस ने महीनों तक प्रयास किया और बड़ी संख्या में सैनिकों और संसाधनों का खोया है.