17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Explosion: बारूद कारखाने में जोरदार विस्फोट, 4 की मौत 12 घायल

रूस में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह से 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि, 12 अन्य घायल हो गए. जिस समय यह धमाका हुआ सभी कर्मचारी काम करने में व्यस्त थे.

Russia Explosion: रूस में एक बारूद कारखाने में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 12 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी दी. मास्को के दक्षिण-पूर्व ताम्बोव इलाके में स्थित इस बारूद कारखाने की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें बताया गया कि, जिस समय यह विस्फोट हुआ उस समय सभी कर्मचारी कारखाने में काम कर रहे थे. रूस की समाचार एजेंसियों द्वारा दिए गए एक बयान में ताम्बोव बारूद कारखाने ने बताया कि, इस जोरदार विस्फोट में 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, 12 अन्य घायल हो गए हैं. जितने भी लोग मारे गए हैं उनमें से अधिकतर ठेकेदार के कर्मचारी हैं.

आतंकवादी हमले से किया इनकार

ताम्बोव के गवर्नर मैक्सिम येगोरोव ने किसी भी तरह के आतंकवादी हमले से इनकार कर दिया. इस तरह के बड़े अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी ने बताया कि, उसने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू की है. हालांकि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले साल फरवरी के महीने में यूक्रेन में सेना को खेजा था. मास्को हमेशा से हाई अलर्ट पर रहने लगा है और रूसी क्षेत्र के अंदर गहरे प्रतिष्ठानों पर कई ड्रोन हमले भी किये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें