रूस में एक निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गयी. माना जा रहा है कि मृतकों में निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि विमान निजी सैन्य कंपनी वैग्नर के संस्थापक प्रीगोझिन का था.
विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने आपात अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे. रूस के नागरिक विमानन नियामक ‘रोसावियात्सिया’ ने बताया कि प्रीगोझिन यात्री सूची में शामिल थे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि वह विमान में सवार हुए थे या नहीं.
विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था
बताया जा रहा है कि विमान मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था और राजधानी से 100 से अधिक किलोमीटर दूस त्वेर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान संबंधी डेटा के अनुसार, निजी विमान ने बुधवार शाम को मॉस्को से उड़ान भरी और कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया. संपर्क किसी ग्रामीण क्षेत्र में टूटा जहां आसपास कोई हवाई क्षेत्र नहीं है जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर सकता था.
Also Read: रूस का मिशन मून फेल, चांद पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ लूना-25 अंतरिक्ष यान
क्या है वैग्नर ग्रुप
यूक्रेन में रूस की सेना के साथ युद्ध लड़ने वाली प्रीगोझिन की निजी सेना वैग्नर ने जून में रूस के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ कुछ वक्त के लिए सशस्त्र विद्रोह कर दिया था. क्रेमलिन ने कहा था कि प्रीगोझिन को बेलारूस निर्वासित किया जाएगा और उनके लड़ाके या तो सेवानिवृत्त हो जाएंगे, उनके साथ चले जाएंगे या रूसी सेना में शामिल हो जाएंगे.
इसी महीने एक और रूसी विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
रूस के अधिकार क्षेत्र वाले क्रीमिया की सीमा से सटे एक क्षेत्र में उतरने का प्रयास करते समय रूसी सेना का एक प्रशिक्षण जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. चेकोस्लोवाकिया निर्मित एल-39 क्रास्नोडार क्षेत्र में तीन दिन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ दूसरा सैन्य विमान था. इससे पहले कैलिनिनग्राद एक्सक्लेव में एक सुखोई-30 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दोनों पायलट की मौत हो गई थी.
इसी महीने श्रीलंका में भी वायुसेना का विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
श्रीलंकाई वायुसेना का चीन निर्मित प्रशिक्षण विमान 7 अगस्त को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट और एक अन्य अधिकारी की मौत हो गयी थी. श्रीलंका की वायुसेना के कमांडर एयर मार्शल उदेनी राजपक्षे के हवाले से ‘डेली मिरर’ वेबसाइट ने अपनी खबर में कहा कि प्रशिक्षण के लिये इस्तेमाल होने वाला विमान पीटी-6 त्रिंकोमाली स्थित वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.