यूक्रेन पर बड़े हवाई हमले की तैयारी में रूस? अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने दी चेतावनी
Russia Ukraine War: यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस बड़े हवाई हमले की प्लानिंग कर रहा है. अमेरिका ने रूस-यूक्रेन सीमा के पास विमानों के निर्माण का खुलासा करते हुए अन्य नाटो सदस्य देशों के साथ खुफिया रिपोर्ट साझा की है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूस ने बड़ा फैसला लिया है. स्काई न्यूज ने पश्चिमी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि यूक्रेन के साथ सीमा के करीब रूस लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों को इकट्ठा कर रहा है. माना जा रहा है कि रूसी सेना अपने आक्रमण को बड़े हवाई लड़ाई में बदलने की कोशिश में जुट गया है.
अमेरिका ने खतरे को किया उजागर
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका को बड़े पैमाने पर हवाई हमले के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर नाटो सहयोगियों के साथ एक बैठक में रूस की महत्वपूर्ण शेष वायु सेना के खतरे को उजागर किया. अमेरिका ने रूस-यूक्रेन सीमा के पास विमान के निर्माण का खुलासा करते हुए अन्य नाटो सदस्य देशों के साथ खुफिया रिपोर्ट साझा की. रिपोर्ट में दावा किया गया कि समर्थन के लिए यूक्रेन को वायु रक्षा संपत्ति और तोपखाने गोला-बारूद के तत्काल शिपमेंट की मांग को बढ़ावा दिया. लिलॉड ऑस्टिन द्वारा सहयोगियों को दी गई ब्रीफिंग पर अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया, वह बहुत स्पष्ट थे कि हमारे पास यूक्रेन को आक्रामक के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए समय बहुत कम बचा है और उनकी कुछ विशिष्ट जरूरतें हैं.
यूक्रेन ने नाटो सहयोगियों से युद्धक विमानों की मांग की
वहीं, यूक्रेन ने मंगलवार को पश्चिमी देशों से लड़ाकू विमान देने की एक बार फिर अपील की. हालांकि, अमेरिका और उसके नाटो सहयोगियों और साझेदारों ने बड़ी मात्रा में गोला-बारूद की यूक्रेन की जरूरतों को लेकर चिंता जताई. बताते चलें कि रूस-यूक्रेन संघर्ष का एक साल पूरा होने वाला है. नाटो सहयोगी इस बात पर विचार कर रहे हैं कि अपना भंडार कायम रखते हुए यूक्रेन को गोला-बारूद की आपूर्ति जारी रखी जाए. कुछ अनुमानों के अनुसार, यूक्रेन प्रति दिन 6000-7000 गोले दाग रहा है, जो रूस द्वारा रोजाना दागे जाने वाले गोलों की संख्या का लगभग एक तिहाई है.