यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी में रूस, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से अगले हफ्ते बात करेंगे व्लादिमीर पुतिन
रूस लगातार इस बात का दबाव बना रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किए जाने की गारंटी दे, लेकिन नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने पिछले सप्ताह ही साफ इनकार कर दिया था.
मॉस्को : रूस और यूक्रेन की सीमा पर तनाव लगातार जारी है. रूस ने यूक्रेन की सीमा पर सेना के जवानों की तैनाती बढ़ा दी है. अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से दावा किया गया है कि रूस जनवरी में यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इसीलिए वह सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा रहा है. इस बीच, खबर यह भी है कि इस मामले को लेकर रूस के राष्ट्रपति मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन से बात करेंगे.
समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार, यूक्रेन की सीमा पर रूसी बलों की मौजूदगी बढ़ने की वजह से अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. व्हाइट हाउस और क्रेमलिन ने इस बात की पुष्टि की है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीमा पर रूसी सेना के जवानों की बढ़ती तैनाती को लेकर अमेरिका की चिंता व्यक्त करेंगे और यूक्रेन की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के लिए अमेरिकी सहयोग की दोबारा पुष्टि करेंगे. वहीं, पुतिन इस बातचीत के दौरान अपनी चिंताएं व्यक्त करेंगे और उनका नाटो सैन्य गठबंधन में यूक्रेन को शामिल करने के हर प्रकार के कदम को लेकर विरोध प्रकट करने का इरादा है.
दोनों राष्ट्रपति तय करेंगे बातचीत का समय
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति खुद ही फैसला करेंगे कि वार्ता कितनी लंबी चलेगी. इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच इस साल की जुलाई में बातचीत हुई थी. उस समय बाइडन ने अमेरिका के खिलाफ रैनसमवेयर हमले करने वाले रूसी आपराधिक हैकिंग गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए पुतिन पर दबाव डाला था.
अमेरिका पर लगातार दबाव बना रहा है रूस
रूस लगातार इस बात का दबाव बना रहा है कि अमेरिका यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किए जाने की गारंटी दे, लेकिन नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने पिछले सप्ताह ही साफ इनकार कर दिया था कि अगर दूसरे देश या गठबंधन नाटो का विस्तार करना चाहते हैं, तो रूस का इससे कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए.
रूस से ज्यादा चौकस है यूक्रेन
बाडइन प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पता लगाया है कि रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर करीब 70 हजार सैनिकों की तैनाती की है और अगले साल की शुरुआत में उसने संभावित हमले की योजना बनाई है. अमेरिका के अधिकारियों और पूर्व अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति जहां हमले की तैयारियां कर रहे हैं, वहीं यूक्रेन की सेना पहले की तुलना में ज्यादा हथियारबंद एवं तैयार है.
Also Read: ईरान ने माना, यूक्रेन के विमान पर दागी गयी थीं दो मिसाइलें
जनवरी में हमला कर सकता है रूस
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस जनवरी में हमला कर सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि यूक्रेन और क्रीमिया के पास रूस के सैनिकों की अनुमानित संख्या 94,300 है और उन्होंने चेतावनी दी कि जनवरी में युद्ध भड़क सकता है. क्रेमलिन ने कहा कि बाइडन के साथ फोन पर बातचीत में पुतिन इस बात की गारंटी चाहेंगे कि यूक्रेन को नाटो के विस्तार में शामिल नहीं किया जाए.