-
कजान शहर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत
-
गोलीबारी में आठ छात्रों और एक शिक्षक की मौत
Russia School Shooting : रूस (Russia) के कजान (Kazan) शहर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी (Shooting in School) में नौ लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस संबंध में रूस के सरकारी मीडिया ने बताया कि देश के कज़ान में एक स्कूल में गोलीबारी में आठ छात्रों और एक शिक्षक की मौत हो गई.
आरआईए समाचार एजेंसी के अनुसार एक किशोर बंदूकधारी को हिरासत में लिया गया है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो नजर आ रहा है स्कूल परिसर से बाहर निकालने वाली जगह पर भीड़ लगी हुई है. घटनास्थल पर पुलिस और सशस्त्र अधिकारी पहुंच चुके हैं. साथ ही सभी आपातकालीन सेवाएं वहां मौजूद हैं. करीब 21 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे हैं जो घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं.
गोलीबारी की आवाज दूर तक सुनाई दी : रूस के कुछ अन्य समाचार एजेंसियों का कहना है कि इस गोलीबारी में दो किशोर बंदूकधारी शामिल थे जबकि कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि इस गोलीबारी को एक लड़के ने अकले अंजाम दिया. आरआईए का कहना है कि एक बंदूकधारी की पहचान हो चुकी है. समाचार एजेंसी का कहना है कि स्कूल में गोलीबारी की आवाज दूर तक सुनाई दी. गोलीबारी की इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। वीडियो में परिसर के बाहर पार्किंग में आपात सेवा के वाहनों को देखा जा सकता है.
काबुल की घटना : यहां चर्चा कर दें कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया बहुल पश्चिमी हिस्से में पिछले शनिवार को एक स्कूल के पास हुए बम धमाके में 50 लोगों की मौत हो गई है. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने बताया था कि मरने वालों में अधिकतर 11 से 15 साल की लड़कियां हैं.
Posted By : Amitabh Kumar