26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस से जंग हुई, तो गुरिल्ला बन लड़ेंगे यूक्रेनी, सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े से तनाव बरकरार

यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े से तनाव बरकरार है. रूस और पश्चिमी देश आमने-सामने हैं. इस बीच, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण होने की सूरत में वहां के लोग देश की रक्षा करने और छापामार युद्ध करने की योजना बना रहे हैं. यूक्रेन की सीमा पर जहां रूस के हजारों सैनिक इकट्ठा हैं.

यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों के जमावड़े से तनाव बरकरार है. रूस और पश्चिमी देश आमने-सामने हैं. इस बीच, यूक्रेन पर रूस का आक्रमण होने की सूरत में वहां के लोग देश की रक्षा करने और छापामार युद्ध करने की योजना बना रहे हैं. यूक्रेन की सीमा पर जहां रूस के हजारों सैनिक इकट्ठा हैं, वहां से केवल 40 किमी दूर खारकीव शहर है. यह यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर और औद्योगिक केंद्र है, यहां के हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं. खारकीव शहर के लोगों की राय बंटी हुई है.

कुछ यूक्रेन के पक्ष में, तो कुछ रूस के पक्ष में हैं. इनमें से कुछ रूस से डट कर मुकाबला करने, तो कुछ अपना जीवन शांति से बिताने की बात कर रहे हैं. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले इस शहर के कुछ लोगों का कहना है कि अगर रूस आक्रमण करता है, तो वे आम नागरिक का जीवन त्याग कर रूसी सैनिकों के खिलाफ छापामार युद्ध करेंगे. उनका मानना है कि देश के बहुत से नागरिक यही करेंगे.

बेलारूस और यूक्रेन की सीमा पर युद्धाभ्यास शुरू : रूस ने बेलारूस के साथ मिल कर यूक्रेन की सीमा पर युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. इस युद्धाभ्यास के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने दो हजार स्पेट्सनाज सैनिकों को बेलारूस में तैनात किया है. बेलारूस-यूक्रेन की सीमा पर पहले ही पांच हजार रूसी कमांडो मौजूद हैं. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इन रूसी सैनिकों के साथ बेलारूस के भी सैनिक साथ आ सकते हैं, जिससे उनकी कुल संख्या 80 हजार तक हो सकती है. इन सभी सैनिकों को ट्रेन की मदद से बेलारूस पहुंचाया गया है.

यूक्रेन और रूस की सैन्य ताकत

यूक्रेन रूस

सैनिक 11 लाख 29 लाख

लड़ाकू विमान 98 1511

लड़ाकू हेलीकॉप्टर 34 544

टैंक 2596 12,240

बख्तरबंद गाड़ियां 12,303 30,122

तोपखाना 2040 7571

बाइडेन और अधिक सैनिकों को भेज रहे यूरोप: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इस हफ्ते नार्थ कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग से करीब 2,000 सैनिक पोलैंड और जर्मनी भेज रहे हैं. साथ ही, अमेरिका करीब 1,000 सैनिकों की ‘इंफैंट्री स्ट्राइकर’ (हमलावर पैदल सेना) स्क्वाड्रन को जर्मनी से रोमानिया भेज रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह कहा. यूक्रेन की सीमा के नजदीक रूसी सैनिकों के जमावड़े को लेकर रूस के साथ रुकी हुई वार्ता के बीच अमेरिका ने यह कदम उठाया है. अमेरिका ने पूरे यूरोप में बढ़ती इस आशंका को रेखांकित किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर आक्रमण करने को आतुर हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें