यूक्रेन का दावा, रूस के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक 115 बच्चे मारे गए, 140 से अधिक घायल
Russia Ukraine Conflict रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई खत्म होता नहीं दिख रहा है. दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई, लेकिन अभी भी युद्ध थमने के आसार नहीं दिख रहे है.
Russia Ukraine War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 26वां दिन है. फिलहाल दोनों देशों के बीच जारी लड़ाई खत्म होता नहीं दिख रहा है. दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ताएं भी हुई, लेकिन अभी भी युद्ध थमने के आसार नहीं दिख रहे है. इन सबके बीच यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक 115 बच्चे मारे गए. यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुसार, 140 से अधिक घायल हुए हैं.
रूसी हमले के बीच हजारों लोगों का मारियुपोल से पलायन
इधर, यूक्रेन पर रूसी सैनिकों के हमलों के बीच देश के दस मानवीय गलियारों में से आठ से लोगों को निकालने का काम जारी है. देश की उपप्रधानमंत्री इरिना वेरेसचुक ने बताया कि 6,623 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 4,128 लोग मारियुपोल से थे. इन लोगों को जपोरिजिया ले जाया गया है. रूसी बलों ने बंदरगाह शहर मारियुपोल में अपना घेरा कस दिया है. शनिवार को इस इलाके में भारी गोलीबारी के कारण प्रमुख इस्पात संयंत्र बंद कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने पश्चिम से और मदद की अपील की है.
पुतिन अगले कई माह तक यूक्रेन में जारी रख सकते हैं हमले
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मारियुपोल के पुलिस अधिकारी मिखाइल वेर्शनिन ने मलबे से ढकी एक सड़क पर बनाए गए वीडियो में कहा कि बच्चे, बुजुर्ग मर रहे हैं. शहर तबाह हो गया है और धरती के नक्शे से मिट गया है. शहर परिषद ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने शहर के हजारों लोगों को रूस में बसने के लिए मजूबर किया है. परिषद ने एक बयान में कहा कि कब्जा करने वाले लोगों पर यूक्रेन छोड़ने और रूसी क्षेत्र में जाने का दबाव बना रहे हैं. यूक्रेन के नेताओं ने आगाह किया कि रूस को पीढ़ियों तक इस युद्ध की कीमत चुकानी पड़ेगी. रूस को आक्रमण में आसानी से जीत मिलने के आसार नहीं हैं, ऐसे में पुतिन अगले कई माह तक यूक्रेन में हमले जारी रख सकते हैं.