Russia Ukraine Conflict: नये साल में भी नहीं थमा रूस, यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ बमबारी

नया साल यूक्रेन के लिए काफी बुरा रहा. इस खास दिन पर भी रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलें दागनी शुरू कर दी. इन हमलों की वजह से एक महिला की मौत हो गयी और बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियां भी टूट गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 10:51 PM
an image

Russia Ukraine Conflict: साल 2023 का पहला दिन ही यूक्रेन के लिए काफी बुरा साबित हुआ. बता दें साल के पहले ही दिन रूस ने यूक्रेन पर बिल्कुल ही नये सिरे से हमले करने शुरू कर दिए. हमला करने के लिए रूस ने मिसाइलों का सहारा लिया और रूस के तरफ से किये गए इन हमलों की वजह से यूक्रेन को कई तरह का नुकसान उठाना पड़ा. खबरों की माने तो इस हमले में करीब तीन लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए.

वर्ष 2023 का पहले दिन का जश्न रहा फीका

कीव, एक जनवरी रूस ने यूक्रेन पर रविवार को नए सिरे से मिसाइल हमले किए, जिसकी वजह से वर्ष 2023 का पहले दिन का जश्न भी फीका रहा. रूस द्वारा नए साल पर किए गए हमले में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर कम से कम तीन हो गई है.

किरिलो त्यमोशेंको ने कही ये बात

डिप्टी प्रेसिडेंशियल चीफ ऑफ स्टाफ किरिलो त्यमोशेंको ने बताया कि रात को हुई गोलाबारी में दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है. उन्होंने बताया कि धमाकों की वजह से बच्चों के एक अस्पताल की सैकड़ों खिड़कियों के शीशे टूट गए. ख्मेल्नाइत्स्की के महापौर ओलेक्संदर सिम्चिशिन ने बताया कि शहर में हुए रॉकेट हमले में 22 वर्षीय एक महिला घायल हो गई, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई.

शनिवार और पूरी रात धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी

यूक्रेन की राजधानी कीव सहित विभिन्न इलाकों में शनिवार और पूरी रात धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी, जिसमें दर्जनों लोग घायल हुए. यह संकेत है कि रूस ने हमले तेज कर दिए हैं. यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया कि अब रूसी जानबूझकर गैर सैनिकों को निशाना बना रहे हैं, ताकि भय का माहौल पैदा कर सकें एवं मनोबल तोड़ सकें. उल्लेखनीय है कि रूस ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के ऊर्जा संयत्रों को ध्वस्त करने के लिए हमले किए थे, जिसके 36 घंटे के बाद नए हमले किए गए हैं.

ओलेना जेलेंस्की ने जताया आक्रोश

यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना जेलेंस्की ने नववर्ष की पूर्व संध्या से पहले बड़े पैमाने पर किए गए हमलों पर आक्रोश जताया. उन्होंने कहा,- लोगों की जिंदगी को बर्बाद करना पड़ोसी देश की घृणित आदत है.

विटाली क्लीत्श्चको ने कही ये बात

कीव में एसोसिएटेड प्रेस का फोटाग्राफर विस्फोट स्थल पर गया, जहां पर एक महिला का शव पड़ा था और पास में ही उसके पति और पुत्र खड़े थे. कीव के महापौर विटाली क्लीत्श्चको ने बताया कि रूसी हमले में किंडरगार्टन सहित दो स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ यूक्रेनवासी खतरे के बावजूद अपने परिवार के साथ नववर्ष की छुट्टियां मनाने स्वदेश लौटे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version