अमेरिका ने पहली बार यूक्रेन के साथ जारी तनाव को रूसी आक्रमण करार दिया है. रूस की ओर से अभी तक आक्रमण किया हो या नहीं, लेकिन लगातार तैयारियों को देखकर लगता है कि जंग होकर रहेगी. सैटेलाइट की तस्वीरें भी सामने आईं है उससे यहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि रूस ने हमले का मूड बना लिया है. इन खबरों के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार रात ऐलान किया कि रूस के आक्रमण करने की आशंका के चलते वह देश के कुछ आरक्षित सैनिकों को तैनाती के लिए बुला रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पूर्ण सैन्य लामबंदी की अभी कोई जरूरत नहीं है. राष्ट्रपति ने राष्ट्र को एक वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि उनका आदेश केवल तथाकथित रिज़र्व सैनिकों पर लागू होता है, जो आम तौर पर संकट के समय सक्रिय हो जाते हैं और ‘‘ एक निश्चित समय के लिए सक्रिय रहते हैं.” यूक्रेन के सशस्त्र बलों में लगभग 250,000 सैनिक हैं और कुछ 140,000 सैनिकों को ‘रिज़र्व’ (तैनाती के लिए तैयार) में रखा गया हैं.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र क्षेत्र के तौर पर मान्यता देने के बाद उन्होंने जिनेवा में अपने रूसी समकक्ष के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है. ब्लिंकन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि रूस की कार्रवाई दर्शाती है कि वह मौजूदा संकट के समाधान के वास्ते कूटनीतिक रास्ता अपनाने को लेकर गंभीर नहीं है. इसलिए उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक रद्द कर दी है.
-रूस और क्रेमलिन समर्थक अलगाववादियों द्वारा नियंत्रित पूर्वी यूक्रेनी क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों पर जापान प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है.
-कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंधों के पहले दौर का ऐलान कर दिया है.
-मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की सीमा के पास दक्षिणी बेलारूस में 100 से अधिक सैन्य वाहनों और दर्जनों सैन्य तंबु नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में एक नया फील्ड अस्पताल और पश्चिमी रूस में भारी उपकरण ट्रांसपोर्टर भी नजर आ रहे हैं.
-रूस-यूक्रेन के बीच जारी संकट के बीच एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रूसी सैन्य वाहन राष्ट्रपति पुतिन के यूक्रेन में अलगाववादी नियंत्रित क्षेत्र डोनेट्स्क में सैनिकों को तैनात करने के फैसले के बाद वहां एंट्री कर चुके हैं. इससे पहले रूस के उच्च सदन ने विदेशों में रूसी सैनिकों की तैनाती के पक्ष में मतदान करने का काम किया.
Also Read: Russia Ukraine Crisis Updates: हमले का मन बना चुके हैं पुतिन, यूक्रेन की सीमा पर दिखे आर्मी ट्रक
-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान कर दिया है.
-रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन से अपने देश के राजनयिक कर्मियों को बाहर निकाल रहा है, क्योंकि उन्हें धमकियां मिली हैं. वहीं, सांसदों ने राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को रूस के बाहर सैन्य बल प्रयोग करने की अनुमति दे दी है. इस कदम से यूक्रेन पर रूस के व्यापक हमले की आशंका बढ़ गयी है. अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन पर पहले ही हमला हो चुका है.
-ब्रिटेन की सरकार रूस के 5 बैंकों और तीन बहुत अमीर लोगों पर प्रतिबंध लगायेगा. यूक्रेन की सीमा पर रूसी सैनिकों की तैनाती के जवाब में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यह ऐलान किया है. एएफपी ने यह रिपोर्ट दी है.
Posted By : Amitabh Kumar