16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine Crisis : भारतीय छात्रों को भारत सरकार ने दी यूक्रेन छोड़ने की सलाह

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रुस समर्थित अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है और इन क्षेत्रों में रूसी सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है जिसके बाद वहां तनाव बढ़ गया है.

Russia Ukraine Crisis : भारत सरकार ने आज एक बार फिर यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए भारत ने मंगलवार को भारतीय छात्रों को अपनी सुरक्षा के लिए यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी. पिछले एक सप्ताह में यह तीसरी बार एडवाइजरी जारी की गयी है.

यूक्रेन में युद्ध की आशंका से तनाव बढ़ा

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रुस समर्थित अलग-अलग क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दे दी है और इन क्षेत्रों में रूसी सैनिकों को भेजने का आदेश दे दिया है जिसके बाद वहां तनाव बढ़ गया है.


दूतावास ने सोशल मीडिया पोस्ट कर छात्रों को दी सलाह

भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किए गए एक संक्षिप्त बयान में कहा, छात्रों को उनकी सुरक्षा के हित में, विश्वविद्यालयों से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करने के बजाय अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है.

भारतीय दूतावास यूक्रेन के अधिकारियों के संपर्क 

भारतीय दूतावास ने बताया कि यूक्रेन में चिकित्सा विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में पूछने के लिए उसे बड़ी संख्या में कॉल आये थे. दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए यूक्रेन के अधिकारियों के संपर्क में है.

यूरोपीय संघ रूस के विरोध में 

गौरतलब है कि 15 फरवरी को भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की थी जिसमें यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए वहां से निकलने की सलाह अपने नागरिकों को दी गयी थी. वहीं, यूरोपीय संघ ने यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने के रूस के कदम को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि वह इसमें शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें