Russia-Ukraine crisis: कीव से पोलैंड जा रहे भारतीय छात्र को लगी गोली, अस्‍पताल में भर्ती

Russia-Ukraine crisis: वी. के. सिंह ने बताया कि आज ख़बर मिली कि कीव से आ रहे एक छात्र को गोली लग गई और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया है. हम कम से कम नुकसान में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 9:21 AM

Russia-Ukraine crisis: रूस और यूक्रेन के बीच आज नौवें दिन भी युद्ध जारी है. इस बीच भारत के लिहाज से बुरी खबर आ रही है. कुछ दिन पहले यूक्रेन में कर्नाटक के एक छात्र की जान जानें के बाद अब खबर आ रही है कि एक भारतीय गोलीबारी का शिकार हुआ है. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने जानकारी दी है. आपको बता दें कि वी. के. सिंह भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए पोलैंड में मौजूद हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने बताया कि आज ख़बर मिली कि कीव से आ रहे एक छात्र को गोली लग गई और उसे बीच रास्ते से ही वापस कीव ले जाया गया है. हम कम से कम नुकसान में ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायल भारतीय छात्र को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी 1600-1700 बच्चों को भारत भेजना है : वी. के. सिंह

वी. के. सिंह ने भारतीयों के रेस्‍क्‍यू के संबंध में आगे बताया कि अभी 1600-1700 बच्चों को भारत भेजना है. पिछले 3 दिनों में 7 फ्लाइट में लगभग 1400 बच्चे स्‍वदेश पहुंचे हैं. कुछ बच्चे अपने जरिए से वॉरसॉ पहुंचे थे और उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ रुकने का फैसला किया है. वह पोलैंड में सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हम अगले 24 घंटे में कुल 5 फ्लाइट निकालेंगे जिसमें हम 800-900 बच्चों को भारत भेंजेंगे. हमने बच्चों के रुकने के लिए यहां अस्थायी व्यवस्था बनाई है.


बाइडेन-बोरिस जॉनसन ने जेलेंस्की से बात की

यूके सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Zaporizhzhya पावर प्लांट पर बमबारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जेलेंस्की से फोन पर बात की है. बताया जा रहा है कि जहां हमला किया गया है वहां से न्यूक्लियर्स रिएक्टर्स काफी नजदीक हैं. इसके साथ दोनों के बीच सैन्य, आर्थिक और मानवीय सहायता पर भी बात हुई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version