14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ukraine-Russia Crisis: युद्ध का खतरा टला! यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस से की बातचीत की पेशकश

Ukraine-Russia Crisis: रूस-यूक्रेन में जारी तनाव (Ukraine-Russia Conflict) के बीच अभी भी शांति की आस कायम है. इसकी बानगी उस समय नजर आयी जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साथ बातचीत कर समस्या का हल निकालने की बात कही.

Ukraine-Russia Crisis: रूस-यूक्रेन में जारी तनाव (Ukraine-Russia Conflict) के बीच अभी भी शांति की आस कायम है. इसकी बानगी उस समय नजर आयी जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को साथ बातचीत कर समस्या का हल निकालने की बात कही. संकट के ऐसे हालात में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की ने कहा कि वो वो रूसी राष्ट्रपति से मिलकर समस्या का हल तलाशना चाहते हैं.

हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के प्रस्ताव पर रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की ओर से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है. यूक्रेन की सीमा पर हालात जस की तस बनी हुई है. रूस की सेना तानात है, कभी भी इलाका युद्ध की आग में झुलस सकता है. इधर, म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उसपर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

इधर. यूक्रेन को लेकर बढ़ते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के साथ रणनीतिक सैन्य अभ्यास की शुरुआत की. यह दावा क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने किया है. इस पर अमेरिकी रक्षा प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूसी सैनिक तैयार हैं. वहीं, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि रूस समर्थक विद्रोहियों ने पिछले 24 घंटों में 66 बार गोलीबारी की है. इसमें एक यूक्रेनी सैनिक मारा गया है और एक शीर्ष सैन्य अधिकारी घायल हो गये हैं.

यूक्रेन के पास रूसी लड़ाकू विमान और सैिनक तैनात

नयी सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि रूस ने यूक्रेन की सीमा से सटे अपने एक हवाई ठिकाने पर बड़े पैमाने पर लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया है. यहां सैनिकों व बख्तरबंद उपकरणों की तैनाती दिख रही है. यही नहीं बेलारूस, क्रीमिया और पश्चिमी रूस की सीमा पर अभी भी सैन्य गतिविधियां जारी हैं. बेलारूस की सीमा पर सैकड़ों रूसी टैंकों ने शनिवार को अभ्यास किया.

यूक्रेन संकट खास बात

  • रूस समर्थक विद्रोहियों ने की गोलीबारी, एक सैनिक की मौत और एक सैन्य अधिकारी जख्मी

  • अलगाववादी बल पूर्वी यूक्रेन के आवासीय क्षेत्रों में लगा रहे तोपखाने

  • विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों से 6,600 लोगों को ले जाया गया रूस

  • अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रूस को चेताया, कहा- अगर वह यूक्रेन पर हमला करेगा, तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी

  • यूक्रेन से दिल्ली के लिए 22, 24 और 26 फरवरी को उड़ान भरेंगे विमान

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें