23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता शुरू, कोई झुकने को तैयार नहीं, दे रहे एक दूसरे को धमकी

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह बयान दिया है कि यूक्रेन किसी भी हालत में रूस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा. जेलेंस्की ने यह बयान दिया है कि बातचीत से मसले का हल होता नहीं दिख रहा है.

Russia Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के पांचवें दिन आज बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हो गयी हैै. लेकिन बातचीत से पहले जैसी खबरें आयीं उसके अनुसार दोनों देशों के बीच तनातनी जारी थी और दोनों ने एक दूसरे को धमकाने के अंदाज में बयान दिया.

यूक्रेन नहीं करेगा आत्मसर्मपण

बातचीत से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यह बयान दिया है कि यूक्रेन किसी भी हालत में रूस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा. आजतक के अनुसार जेलेंस्की ने यह बयान दिया है कि बातचीत से मसले का हल होता नहीं दिख रहा है. वहीं रूस बार-बार यूक्रेन पर आत्मसमर्पण के लिए दबाव बना रहा है.


बेलारूस की सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच वार्ता

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है कि बेलारूस की सीमा पर रूस के साथ बातचीत के लिए उसका एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या इस बातचीत से युद्ध का कोई समाधान होगा. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि वह रूस से तत्काल संघर्षविराम की मांग करेगा.

कीव के लोगों से रूस छोड़ने की अपील

वहीं रूस लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव के लोगों को यह सलाह दे रहा है कि वे राजधानी छोड़कर चले जायें. रूस यह भी घोषणा करवा रहा है कि अगर कीव के लोग रूस से सहायता चाहते हैं तो वह उनकी मदद के लिए भी तैयार है. रूस के रवैये से फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेन में अपने युद्ध से या वार्ता से रूस अंततः क्या चाहता है.

Also Read: रूस से जंग लड़ने के लिए कैदियों को रिहा करेगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- सरेंडर नहीं करेंगे
पांचवें दिन भी युद्ध जारी

गौरतलब है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था और तब से आज पांचवें दिन तक दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है. रूस ने आज यह दावा किया है उसने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है. वहीं यूक्रेन की राजधानी पर कब्जे को लेकर दोनों देश अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं. युद्ध के बीच भारत लगातार अपने नागरिकों को वहां से निकालने की कोशिश में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें