26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia Ukraine War: नाटो बॉर्डर तक पहुंची लड़ाई, रूस ने बरसाये बम, जानें अब तक के बड़े अपडेट

Russia Ukraine War: रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गयी. आइए जानते हैं युद्ध से जुड़े अबतक के ताजा अपडेट पर...

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का 19वां दिन है. इस बीच आज फिर दोनों देशों के बीच ताजा बातचीत होगी. पिछली बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने की वजह से रूस लगातार यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों पर बम बरसा रहा है. रूस ने नाटो सदस्य पोलैंड से सटे यूक्रेन की पश्चिम सीमा पर एक सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर मिसाइल दागी, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गयी. आइए जानते हैं युद्ध से जुड़े अबतक के ताजा अपडेट पर…

-मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी सेना भारी बमबारी कर रही है. आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 19वां दिन है.

-यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसने 13 मार्च को रूसी सेना के 4 प्लेन और 3 हेलिकॉप्टर मार गिराये हैं. हमला एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल से किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन पर रूसी सेना हवाई हमले कर रही है. 24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

-नाटो के सदस्य पोलैंड से लगे सीमा मार्ग से 25 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित इस सबसे बड़े सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर 30 से ज्यादा मिसाइल दागी गयीं. इसका उपयोग यूक्रेन के सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता रहा है. प्रशिक्षक अमेरिका एवं उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के होते हैं. पोलैंड यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता का पारगमन मार्ग है.

-सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र पर यह हमला विदेशी हथियारों की खेप को निशाना बनाने की रूस की धमकी के बाद किया गया. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार रूस के दो हफ्ते से भी अधिक समय के हमले में कम से कम 596 आम नागरिक मारे गये हैं. वैसे इस वैश्विक निकाय के अनुसार सही आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.

-ल्वीव के गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि रविवार को दागी गयीं ज्यादातर मिसाइल ‘मार गिरा दी गयी हैं क्योंकि वायु रक्षा प्रणाली ने काम किया. इस हमले में 35 लोग मारे गये और 134 घायल हुए.

-यूक्रेन में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और पश्चिमी हिस्सों से बढ़ते हमलों को देखते हुए यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में शिफ्ट कर दिया गया है. रविवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गयी.

-रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. रूस के आक्रमण से मारियुपोल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. निरंतर गोलाबारी ने 430,000 की आबादी वाले शहर में भोजन, पानी और दवा लाने तथा फंसे हुए नागरिकों को निकालने के प्रयासों को विफल कर दिया है.

-यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर उनके देश को तोड़ने और आतंक के एक नये चरण को शुरू करने तथा मारियुपोल के पश्चिम में एक शहर के महापौर को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने शनिवार को मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक काफिले को लूट लिया और अन्य वाहनों को भी वहां जाने से रोक दिया.

Also Read: रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: पूरे यूक्रेन पर रूसी सेना का हवाई हमला, बरस रहे हैं बम, एयर रेड अलर्ट जारी

-यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूसी सेना ने रणनीतिक बंदरगाह की घेराबंदी को मजबूत करते हुए मारियुपोल के पूर्वी बाहरी इलाके पर कब्जा कर लिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन के दौरान कहा, वे मारियुपोल पर 24 घंटे बमबारी कर रहे हैं, मिसाइलें दाग रहे हैं. यह नफरत है. वे बच्चों को मार रहे हैं.

-ब्रिटेन सरकार ने रविवार को उन परिवारों को 350 पाउंड प्रति माह भत्ता देने की घोषणा की, जो युद्ध क्षेत्र से आने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों को अपने घरों में आश्रय देते हैं. ब्रिटेन के आवास मंत्री माइकल गोव ने कहा कि हजारों शरणार्थी अतिरिक्त योजनाओं से लाभान्वित होंगे, जिसमें स्थानीय परिषदों के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 पाउंड (13,000 अमेरिकी डॉलर) का अनुदान शामिल होगा ताकि यहां आने वाले लोगों की अतिरिक्त जरूरतों को पूरा किया जा सके.

-यूक्रेन युद्ध पर रूस द्वारा प्रसारित की जा रही गलत खबरों को चीन के बढ़ावा देने संबंधी अमेरिका की चिंता के बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन सोमवार को रोम में एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी के साथ बातचीत के लिए अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भेजेंगे. व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एमिली हॉर्न ने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीनी विदेश नीति के वरिष्ठ सलाहकार यांग जिएची के बीच वार्ता दोनों देशों के बीच यूक्रेन युद्ध के क्षेत्रीय एवं वैश्विक सुरक्षा प्रभाव पर चर्चा करने के प्रयासों पर केंद्रित होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें