Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 26वां दिन है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बातचीत असफल रही तो तीसरा विश्व युद्ध होने की संभावना बढ़ जाएगी. इधर यूक्रेन की राजधानी कीव से सोमवार सुबह बड़ी खबर आई. यहां एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है. आग की लपटें दूर तक देखी गई.
रूसी अल्टीमेटम पर यूक्रेन ने कहा है कि वह Mariupol में हथियार नहीं डालेगा. आपको बता दें कि रूसी सेना की ओर से कहा गया था कि यूक्रेनी सेना Mariupol में आत्मसमर्पण कर दे. इधर रूस और यूक्रेन जंग के बीच 26 दिन से जारी जंग से बड़ी खबर ये आ रही है कि यूक्रेनी सेना ने अलगाववादियों की खुफिया एजेंसी (DPR) के कमांडर सर्गेई माशकिन को मार गिराया है.
इससे पहले हमले के 25वें दिन रविवार को रूसी सेना यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के अंदर तक घुस गयी और एक प्रमुख इस्पात संयंत्र को बंद कर दिया. साथ ही रूसी सेना ने एक आर्ट स्कूल पर बमबारी की. इस स्कूल में करीब 400 लोगों ने शरण ली हुई थी. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि स्कूल की इमारत तबाह हो गयी है और मलबे में ज्यादातर लोग दब गये हैं. इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. रूसी सेना ने बुधवार को मारियुपोल में एक थिएटर पर भी बमबारी की थी, जिसमें कम से कम 1,000 नागरिकों ने शरण ली थी.
रूसी सेना ने हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को दावा किया कि किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल ने काला सागर तट पर मायकोलेव बंदरगाह के पास कोस्तियनतिनिवका में यूक्रेन के ईंधन डिपो पर हमला किया. लगातार दूसरे दिन रूस ने किंझाल मिसाइल का इस्तेमाल किया. यह मिसाइल ध्वनि से 10 गुना अधिक गति से 2,000 किलोमीटर दूर लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. एक दिन पहले रूसी सेना ने कहा था कि पश्चिमी यूक्रेन के कार्पेथियन में डिलियाटिन के आयुध डिपो को नष्ट करने के लिए किंझाल का पहली बार युद्ध में इस्तेमाल किया गया.
रूस ने दावा किया कैस्पियन सागर से रूसी युद्धपोतों द्वारा छोड़ी गयी कलिब्र क्रूज मिसाइल ने यूक्रेन के कोस्तियनतिनिवका में ईंधन डिपो को निशाना बनाया. वहीं, काला सागर से दागी गयी कैलिबर मिसाइल ने उत्तरी यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र के निजिन में बख्तरबंद उपकरणों के मरम्मत संयंत्र को नष्ट कर दिया. मिसाइलों द्वारा एक और हमले ने उत्तरी जाइटॉमिर क्षेत्र में ओव्रुच में एक यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया.
Also Read: रूस के राष्ट्रपति पुतिन से वार्ता विफल होने का अर्थ वर्ल्ड वॉर-3, बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिकी थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट (सीजीडी)’ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जिस पैमाने पर युद्ध के कारण खाद्य और उर्जा की कीमतों में उछाल आ रहे हैं, उससे दुनियाभर के करीब चार करोड़ लोग अत्यधिक गरीबी की तरफ जा सकते हैं.
तुर्की ने रविवार को बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के लिए चल रही वार्ता में प्रगति हुई है और दोनों पक्ष समझौते के नजदीक पहुंच गये हैं. तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत चोवाशुग्लू ने कहा कि जाहिर तौर पर, जब युद्ध में आम नागरिक मारे जा रहे हैं, सहमति बनना आसान नहीं है, लेकिन हम ये कहना चाहेंगे कि बात आगे बढ़ी है.
रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन के लिए वैश्विक समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने वीडियो लिंक के जरिये इस्राइल की संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मारियुपोल पर आक्रमण इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि रूसी सैनिकों ने जो किया है, वह युद्ध अपराध है. जेलेंस्की ब्रिटेन और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की सांसदों को संबोधित कर चुके हैं. इससे पहले, जेलेंस्की ने उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया, जिनके संबंध रूस से हैं. इनमें से सबसे बड़ा दल अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ है.