Russia Ukraine War Updates : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 31वां दिन है. युद्ध के 30वें दिन की बात करें तो रूस की ओर से यूक्रेन के कीव, मैरियूपोल समेत कई शहरों में जबरदस्त हवाई और मिसाइल हमले किये गये जिससे पूरा इलाका दहल उठा. रूसी सेना ने कीव के बाहर स्थित एक महत्वपूर्ण तेल डिपो पर मिसाइल से हमला किया और उसे उड़ा दिया. वहीं मैरियूपोल स्थानीय प्रशासन की मानें तो थियेटर पर रूस ने हवाई हमले किये जिससे वहां शरण लिए 300 लोग मारे गए. खबरों की मानें तो यह हमला 16 मार्च को किया गया था. इस थियेटर का इस्तेमाल बम शेल्टर के तौर हो रहा था.
हमले के 30वें दिन शुक्रवार को रूस ने यूक्रेन के खारकीव में एक मेडिकल सेंटर पर मिसाइल से हमला किया. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, पिछले हफ्ते यूक्रेन के मारियुपोल में एक थिएटर पर रूसी हवाई हमले में 300 लोग मारे गये हैं. यह जानकारी यूक्रेन की सरकार ने शुक्रवार को दी. इस थिएटर में 1,300 से अधिक लोग शरण लिए हुए थे. इस बीच, रूस के सैन्य जनरल स्टाफ के उप प्रमुख ने बताया कि यूक्रेन में 1,351 रूसी सैनिक मारे गये हैं, जबकि 3825 रूसी सैनिक घायल हुए हैं. नाटो ने बुधवार को कहा था कि यूक्रेन में सात हजार से 15 हजार रूसी सैनिक मारे गये हैं. इधर, ब्रसेल्स में हुई नाटो, जी-7 और यूरोपीय परिषद की बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन पर रासायनिक, जैविक या परमाणु हथियार से हमला करता है, तो इसका जवाब यूक्रेन नहीं नाटो देगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने चेतावनी दी कि रूस द्वारा रासायनिक हमले का वैसा ही जवाब दिया जायेगा. साथ ही अमेरिका और पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले के जवाब में रूस पर नये प्रतिबंध लगाने और युद्धग्रस्त देश को मानवीय सहायता देने का संकल्प लिया. वहीं, यूरोपीय संघ के सदस्य देशों ने रूस पर प्रतिबंध के मुद्दे पर एकजुटता दिखायी, लेकिन ऊर्जा क्षेत्र के मुद्दे पर 27 देशों के नेताओं में सहमति नहीं बन पायी. अमेरिका के रुख के उलट यूरोपीय संघ ने अब तक रूस से प्राप्त होने वाले जीवाश्म ईंधन पर पाबंदी नहीं लगायी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने यूक्रेन का साथ देने और रूस पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूरोपीय संघ के नेताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ईयू के नेताओं से यूक्रेन को संघ में शामिल करने के आवेदन पर तेजी से कार्रवाई करने की अपील भी की.
Also Read: नॉर्थ कोरिया ने सबसे बड़े इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का किया टेस्ट, 67 मिनट में 680 मील तक मार
यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि हजारों यूक्रेनी नागरिकों को बलपूर्वक रूस ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें बंधक बना कर यूक्रेन पर हथियार डालने का दबाव बनाया जा सकता है. यूक्रेन की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने कहा कि 84 हजार बच्चों समेत 4,02,000 लोगों को उनकी मर्जी के खिलाफ यहां से ले जाया जा चुका है. रूस ने भी इतने लोगों को ले जाने की बात स्वीकार की है, लेकिन उसने कहा है कि वे रूस जाना चाहते थे.
Posted By : Amitabh Kumar