Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का भीषण हमला, मिसाइल और रॉकेट अटैक में 8 लोगों की मौत, भयंकर तबाही
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर जोरदार हमला किया है. मिसाइल और रॉकेटों के हमले में कई घर ध्वस्त हो गये हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि आज देश भर में कई हमलों में कई लोग मारे गए और घायल हुए.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की लड़ाई अब भीषण होती जा रही है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर जोरदार हमला किया है. मिसाइल और रॉकेटों के हमले में कई घर ध्वस्त हो गये हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में 8 लोग मारे गये हैं और 24 से ज्यादा घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने 25 मिसाइलों से हमला कर कीब में भयंकर तबाही मचाई है. कीव के कई इलाकों में रूसी हमले से बहुत नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि क्रीमिया पुल पर हमले से बौखलाकर रूस ने हमला तेज कर दिया है.
कीव में जोरदार विस्फोट: गौरतलब है कि रूस यूक्रेन युद्ध को अब 8 महीने पूरे हो गये हैं. इस बीच राजधानी कीव में रूस की ओर से बड़ा हमला नहीं हो रहा था. लेकिन सोमवार को रूस ने मिसाइलों से जोरदार हमला बोला है. बताया जा रहा है एक के बाद कर 75 मिसाइलों और रॉकेटों के हमले के राजधानी कीव धुंआ-धुंआ हो गया है. कई इलाकों से विस्फोट की आवाजें सुनी गईं. यह रूस का अबतक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.
हर तरफ दिख रही तबाही: रूसी हमले से यूक्रेन का बुरा हाल है. हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है. कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा ने द एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए कहा कि रूसी हमलों में कई लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि रूसी हमलों में कितनी तबाही मची है. रूसी मिसाइलों ने कीब के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया है.
बता दें, रूस ने जून महीने में राजधानी कीव में हमला किया था. इसके बाद छिटपुट हमलों को छोड़ दिया जाये तो वहां कोई बड़ा हमला नहीं हुआ. रूसी हमले कीव के बाहरी इलाकों में ही होते रहे. लेकिन सोमवार को रूस ने कीव के ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई और जगहों में हमला किया. इससे पहले रूस ने जपोरिजिया में शनिवार को छह मिसाइल दागीं थी.
भाषा इनपुट से साभार
Also Read: राजनीति से पहले शिक्षक थे मुलायम सिंह यादव, बच्चों को खूब भाता था उनका क्लास, 120 रुपये था वेतन