क्रीमिया में ताजा विस्फोट के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों से आने वाले सफ्ताह में सतर्क रहने को कहा है. क्योंकि वे अपना स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि रूसी सेना ने शनिवार को उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में भी हमले किए. यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में कुछ शहरों में से एक पर कब्जा जमाने के प्रयासों को आगे बढ़ाया, जो पहले से ही उनके नियंत्रण में नहीं है.
President of Ukraine Volodymyr Zelenskiy has warned Ukrainians to be vigilant in the coming week as they prepare to celebrate their Independence Day, as fresh blasts hit Crimea and a missile wounded 12 civilians near a nuclear power plant, reports Reuters.
(file photo) pic.twitter.com/A4fQdCQwvQ
— ANI (@ANI) August 21, 2022
रूस ने 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया छीना था. क्रीमिया में रूसी प्राधिकारियों ने बताया कि स्थानीय वायु रक्षा बलों ने सेवस्तोपोल में ‘रशियन ब्लैक सी फ्लीट’ के मुख्यालय पर एक ड्रोन को मार गिराया. यह तीन सप्ताह में मुख्यालयों पर ड्रोन को मार गिराने की दूसरी घटना है. क्रीमिया के गवर्नर सर्गेइ अक्सियोनोव के सहायक ओलेग क्रायुचकोव ने शनिवार को यह भी कहा कि पश्चिमी क्रीमिया में छोटे ड्रोनों से हमले किए गए.
गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा, वायु रक्षा प्रणालियों ने शनिवार सुबह क्रीमिया पर सभी ड्रोनों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये घटनाएं क्रीमिया में रूसी सेना की कमजोरियों को उजागर करती हैं. रूस के काला सागर के नौसेना मुख्यालय पर 31 जुलाई को एक ड्रोन हमले में पांच लोग घायल हो गए थे.
इस सप्ताह क्रीमिया में रूस के एक गोला बारुद के गोदाम में विस्फोट हुआ था. पिछले सप्ताह क्रीमिया में वायु सेना के एक अड्डे पर रूस के नौ युद्धक विमानों को नष्ट कर दिया गया था. यूक्रेनी प्राधिकारियों ने इन हमलों की सार्वजनिक तौर पर जिम्मेदारी लेना बंद कर दिया है. लेकिन राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्रीमिया में हमलों के लिए यूक्रेनी सेना के जिम्मेदार होने का संकेत दिया है. इस बीच, हाल के सप्ताहों में क्रीमिया के उत्तर में दक्षिणी यूक्रेनी क्षेत्रों में लड़ाई तेज हो गयी है.
Also Read: Russia Ukraine War : युद्ध के बीच यूक्रेन में अगले महीने से शुरू हो रहीं कक्षाएं, भारतीय छात्र परेशान
यूक्रेनी सेना ने रूस को उन शहरों से खदेड़ने की कोशिश की है, जहां पर उन्होंने छह महीने पुराने युद्ध के शुरुआत से ही कब्जा जमा रखा है. यूक्रेन के अभियोजक कार्यालय ने बताया कि मायकोलेव क्षेत्र के वोजनेसेंस्क शहर में शनिवार को रूस के मिसाइल हमले में तीन बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. दो बच्चों की हालत गंभीर है और एक बच्चे ने एक आंख गंवा दी है. वहीं, यूक्रेन के हवाई हमले भी जारी हैं.