रूसी हमले में यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत, बाइडेन ने पुतिन को बताया हत्यारा, तानाशाह और ठग
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 23वां दिन है. बीते 22 दिनों से रूस की फौज लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रही है. रूसी हमले में यूक्रेनी अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की मौत हो गई. इस बीच जो बाइडेन ने पुतिन को हत्यारा, तानाशाह और ठग करार दिया है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 23वां दिन है. बीते 22 दिनों से रूस की फौज लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रही है. बीते दिन गुरूवार को रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी. इस इमारत के तहखाने में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. यूक्रेन के मुताबिक, इस थिएटर को नागरिकों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल बनाया गया था. वहीं, रूसी हमलों में यूक्रेनी लोगों की हो रही मौत से बिफरे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन को हत्यारा, तानाशाह और ठग कहा है.
"Russian autocrat Vladimir Putin is a murderous dictator, a pure thug," #Ukraine's The Kyiv Independent quotes US President Joe Biden pic.twitter.com/SgtYYQac7n
— ANI (@ANI) March 17, 2022
फिल्म अभिनेत्री की भी मौत
वहीं, खारकीव के पास मेरेफा में एक स्कूल पर भी रूसी सेना ने बमबारी की जिसमें 21 लोगों के मारे जाने की खबर है. मेरेफा के मेयर वेनियामिन सितोव हमले की जानकारी देते हुए कहा कि, मेरेफा में एक सामुदायिक केंद्र और स्कूल पर रूसी फौज ने बमबारी की. रूसी हमले से मेरेफा को बहुत नुकसान पहुंचा है. कई इमारतें नष्ट हो गई है. वहीं, रूसी हमले में यूक्रेन की अभिनेत्री ओक्साना श्वेत्स की कीव भी मौत हो गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि मारियुपोल शहर से ज्यादा नुकसान कहीं नहीं हुआ हैं. उन्होंने बताया कि मिसाइल हमलों और गोलाबारी में 2,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इस दक्षिणी बंदरगाह शहर में करीब तीन हफ्तों से लड़ाई चल रही है, जिससे लोग भोजन, पानी, बिजली और दवाई के लिए तरस गये हैं. हालांकि, रूस ने मारियुपोल में थिएटर पर बमबारी किये जाने से इनकार किया है.
कीव में भी हुई बमबारी
इस बीच, रूस ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में कई नागरिक इमारतों को नष्ट कर दिया. वहीं, कीव में कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों और आश्रय स्थलों में कैद रहे. रूसी सेना ने शहर में और उसके आसपास के इलाकों में बमबारी की, जिसमें राष्ट्रपति आवास से 2.5 किमी दूर स्थित एक रिहायशी इलाका भी शामिल है. इधर, उत्तरी शहर चेर्नीहीव में ब्रेड के लिए कतार में खड़े होने के दौरान हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी.
यूक्रेन-रूस ने की वार्ता
हमले के बीच यूक्रेन और रूस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वार्ता शुरू की. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्याक ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष विराम, रूसी सेना की वापसी और कई देशों से यूक्रेन के लिए कानूनी सुरक्षा गारंटी की मांग कर रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि वार्ता का मुख्य विषय यह है कि क्या रूसी सेना युद्ध के बाद भी पूर्वी यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों में रहेगी और उनकी सीमा कहां होनी चाहिए. वहीं, रूस ने मांग की है कि यूक्रेन कभी नाटो में शामिल नहीं होगा.
रूस पर नकेल कसने की तैयारी
इस बीच, अमेरिका ने रूस पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. उसने आठ देशों के साथ मिल कर रूसी कारोबारियों की संपत्ति जब्त करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जापान, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इटली शामिल हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह, हत्यारा और ठग करार दिया है.
Posted by: Pritish Sahay