वॉशिंगटन/लंदन : यूक्रेन पर आज नौवें दिन भी रूस का हमला जारी है. इससे पूरा विश्व अशांत है. निरपेक्ष गुट के देशों की ओर से शांति की अपील की जा रही है, तो अमेरिका, ब्रिटेन समेत पूरा पश्चिमी देश प्रतिबंध और शर्त लगा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में यूक्रेन ने विश्व को यह जानकारी दी है कि रूस ने यूक्रेन के एनरहोदर शहर स्थित यूरोप के सबसे बड़े जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा प्लांट पर भी हमला कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि इस परमाणु ऊर्जा संयंत्र से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया है. यूक्रेन की इस सूचना के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाह कार्रवाई को पूरे यूरोप के लिए खतरा बताया है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने नरमी का रुख अखितयार करते हुए कहा कि रूस से सैन्य कार्रवाई रोकने और आपात बचाव दल को वहां जाने देने की मांग की है.
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े ताजा घटनाक्रम के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की है. उधर, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन कर युद्ध की वर्तमान स्थिति और वैश्विक शांति को लेकर बातचीत की है. इससे पहले, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोककर कूटनीतिक वार्ता के जरिए शांति की अपील की है. इस बीच, यूक्रेन और रूस में बेलारूस में दो दौर की कूटनीतिक वार्ता हो चुकी है और तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होने की उम्मीद जताई जा रही है.
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमले को झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलेदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की. इस बातचीत के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाह कार्रवाई सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि स्थिति और न बिगड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और ब्रिटेन इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ तुरंत उठाएगा.
यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से बात की। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की लापरवाह कार्रवाई अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकती है: यूके सरकार pic.twitter.com/vj4V3YNG5F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 4, 2022
भारत में हिंदी की समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने जपोरिजिया परमाणु प्लांट में आग लगने की घटना पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बातचीत की. उन्होंने रूस से प्रभावित क्षेत्र में अपनी सैन्य हमलों पर तत्काल रोक लगाने और आपात बचाव दल को वहां जाने की अनुमति देने की मांग की है. यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा प्लांट के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिणी यूक्रेन के एनेरहोदर शहर में रूस के ऊर्जा प्लांट पर हमला करने के बाद आग लग गई है. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने परमाणु ऊर्जा प्लांट की स्थिति की जानकारी लेने के लिए अमेरिकी ऊर्जा विभाग के परमाणु सुरक्षा के अवर सचिव और राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के प्रशासक से बातचीत भी की.
Also Read: Russia-Ukraine War: जेपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का हमला, सामने आया ये वीडियो
इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को ही पूरे विश्व को इस बात की जानकारी दे दी थी कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए दोबारा आग्रह किया है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे. मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘इस समय तो उन्होंने इससे इनकार किया है.’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए.’