रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूस का मिसाइल अटैक, 180 लड़ाके मारे गए

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट LIVE Updates : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 19वां दिन है. रूस की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर 30 से ज्यादा मिसाइल हमले किये हैं जिसमें 180 से ज्यादा ऐसे विदेशी लड़ाके मारे गए हैं. हर अपडेट जानें यहां

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 7:20 AM
an image

मुख्य बातें

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट LIVE Updates : यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध का आज 19वां दिन है. रूस की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर 30 से ज्यादा मिसाइल हमले किये हैं जिसमें 180 से ज्यादा ऐसे विदेशी लड़ाके मारे गए हैं. हर अपडेट जानें यहां

लाइव अपडेट

24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट

यूक्रेन की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसने 13 मार्च को रूसी सेना के 4 प्लेन और 3 हेलिकॉप्टर मार गिराये हैं. हमला एंटी एयर क्राफ्ट मिसाइल से किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन पर रूसी सेना हवाई हमले कर रही है. 24 में 19 इलाकों में एयर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर रूस का मिसाइल अटैक

रूस की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग बेस पर 30 से ज्यादा मिसाइल हमले किये हैं जिसमें 180 से ज्यादा ऐसे विदेशी लड़ाके मारे गए हैं. मारे गये लड़ाके यूक्रेन की ओर से जंग लड़ रहे थे. रूस की ओर से यह हमला पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य ठिकाने पर किया.

यूक्रेन में रूसी बलों की प्रगति से हताश हैं पुतिन: अमेरिका के सुरक्षा सलाहकार

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में अपने बलों की प्रगति से हताश हैं. साथ ही सुलिवन ने संकल्प जताया कि नाटो क्षेत्र की एक-एक इंच जमीन की सुरक्षा की जाएगी. सुलिवन ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि व्लादिमीर पुतिन इस तथ्य से हताश हैं कि उनकी सेना यूक्रेन में उस तरह की प्रगति नहीं दिखा पा रही, जैसा कि उन्होंने कीव समेत प्रमुख शहरों को लेकर अपेक्षा जतायी थी.

यूक्रेनी सेना ने रूस के 74 विमान और 86 हेलिकॉप्टर मार गिराए

यूक्रेन के रक्षा अधिकारियों ने बताया है कि 24 फरवरी से रूस की ओर से हमले की शुरुआत के बाद से 13 मार्च की सुबह छह बजे तक यूक्रेनी बलों ने रूस के 74 विमान और 86 हेलिकॉप्टर मार गिराए हैं. इसके अलावा रूस के 374 टैंक भी नष्ट किए जा चुके हैं. यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, इस युद्ध में अब तक रूस के 12,500 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं.

पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में बच्चों व निहत्थे आम नागरिकों की हत्या की निंदा की

पोप फ्रांसिस ने यूक्रेन में जारी रूसी हमले में निहत्थे आम नागरिकों और बच्चों की हत्या को बर्बरता करार देते हुए इसकी निंदा की। पोप ने आग्रह किया कि शहरों के कब्रिस्तान में तब्दील होने से पहले तत्काल युद्ध को रोका जाना चाहिए. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से रविवार को पोप ने बेहद कड़े शब्दों में इसकी निंदा की. सेंट पीटर्स स्क्वायर में रविवार को एकत्र करीब 25,000 लोगों को संबोधित करते हुए पोप ने कहा कि मैं कहता हूं कि ईश्वर के नाम पर इस नरसंहार को रोक दो.

पोलैंड सीमा के करीब तक पहुंचा युद्ध, रूसी हवाई हमले में 9 की मौत

पश्चिमी यूक्रेन में स्थित सैन्य प्रशिक्षण अड्डे पर हुए रूसी हवाई हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हुए हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इस रूसी हमले से युद्ध पोलैंड सीमा के करीब तक पहुंच गया है. इससे पहले रूस के एक वरिष्ठ राजनयिक ने चेताया था कि विदेशों से यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य साजो-सामान को मॉस्को निशाना बनाएगा.

दक्षिणी यूक्रेनी शहर मायकोलाइव पर हवाई हमले में 9 लोग मारे गए

रॉयटर के मुताबिक, दक्षिणी यूक्रेनी शहर मायकोलाइव पर हवाई हमले में नौ लोग मारे गए हैं. क्षेत्रीय गवर्नर विटाली किम ने एक ऑनलाइन बयान में कहा है.

ल्वीव क्षेत्र में एक सैन्य क्षेत्र पर रूस के हवाई हमले में 9 लोगों की मौत

यूक्रेन के ल्वीव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा कि एक सैन्य क्षेत्र पर रूस के हवाई हमले में नौ लोगों की मौत हुई और 57 लोग घायल हुए. वहीं, प्रधानमंत्री को यूक्रेन संबंधी घटनाक्रम, भारतीयों और पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन गंगा के बारे में जानकारी दी गई.

यूक्रेन की सेना ने कहा

यूक्रेन की सेना ने कहा कि रूसी सेना ने रणनीतिक बंदरगाह की घेराबंदी को मजबूत करते हुए मारियुपोल के पूर्वी बाहरी इलाके पर कब्जा कर लिया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वालोदिमीर जेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन के दौरान कहा कि वे मारियुपोल पर 24 घंटे बमबारी कर रहे हैं, मिसाइलें दाग रहे हैं. यह नफरत है. वे बच्चों को मार रहे हैं. मारियुपोल में एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने नौ मंजिला अपार्टमेंट की इमारत पर टैंकों की गोलीबारी देखी.

मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पर एयरस्ट्राइक

रूस की ओर से यूक्रेन के लवीव में एयरस्ट्राइक की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह एयरस्ट्राइक लवीव ओब्लास्ट में स्थिति मिलिट्री ट्रेनिंग सेंटर पर रूसी सेना ने की है. दावा किया जा रहा है कि रूस की ओर से कम से कम आठ मिसाइलें दागी गई.

जेलेंस्की ने रूस पर लगाया आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस पर उनके देश को तोड़ने और ‘‘आतंक के एक नए चरण'' को शुरू करने तथा मारियुपोल के पश्चिम में एक शहर के महापौर को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि रूसी सैनिकों ने शनिवार को मारियुपोल पहुंचने की कोशिश कर रहे एक काफिले को लूट लिया और अन्य वाहनों को भी वहां जाने से रोक दिया.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए एमबीबीएस के छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को वापस लाने की प्रक्रिया वहां गोलाबारी बंद होने के बाद जल्द ही फिर से शुरू की जाएगी.

संघर्ष विराम के लिए हुई वार्ता शनिवार को फिर विफल

संघर्ष विराम के लिए हुई वार्ता शनिवार को फिर विफल रही और जब अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों के लिए 20 करोड़ डॉलर की राशि फिर प्रदान करने की योजना की घोषणा की तो एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने चेतावनी दी कि मास्को सैन्य उपकरणों की विदेशी खेप पर भी हमला कर सकता है.

जेलेंस्की ने कहा- सोशल मीडिया पर न पोस्ट करें सेना के संबंध में

रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों में जोरदार हमला जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह-सुबह कई शहरों पर एयर स्ट्राइक की आवाज सुनाई दी. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लोगों से अपील की है कि वे यूक्रेनी सेना की गतिविधि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें.

मारियुपोल में 1,500 से अधिक लोग मारे गए

महापौर के कार्यालय के अनुसार हमले में मारियुपोल में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं और शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाने के प्रयास भी गोलाबारी के कारण बाधित हो रहे हैं.

कीव के पास रूस का हमला बढ़ा

रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. रूस के आक्रमण से मारियुपोल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. निरंतर गोलाबारी ने 430,000 की आबादी वाले शहर में भोजन, पानी और दवा लाने तथा फंसे हुए नागरिकों को निकालने के प्रयासों को विफल कर दिया है.

जेलेंस्की ने ‘छद्म गणराज्य' के प्रति आगाह किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस उनके देश को तोड़ने के लिए यूक्रेन में नया ‘‘छद्म गणराज्य'' बनाने की कोशिश कर रहा है. जेलेंस्की ने शनिवार रात को देश के नाम अपने संबोधन में यह बात कही.

कीव के करीब रूस की सेना पहुंची

यूक्रेन की राजधावी कीव के करीब रूस की सेना पहुंची. लगातार बम बरसा रही है.

लोगों से तुरंत मेट्रो शेल्टर में जाने के लिए कहा गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के उमान, खार्किव, क्रामटोर्स्क, स्लोवियनस्क, विन्नित्सिया, कीव, पोल्टावा, ज़ाइटॉमिर, खमेलनित्स्की, ल्विव, ओडेसा, वोलिन, ज़ापोरिज़्झा, बेरेज़िव्का, इज़मेल, किलिया, युज़ने, चेर्नोमोर्स्क, बिलाइवका, और अवदिवका में रेड सायरन एक्‍टिव कर दिये गये हैं. यही नहीं कीव, रिव्ने, चर्नीहीव, टेरनोपिल, डीनिप्रो, चर्कासी और सुमी ओब्लास्ट में लोगों से तुरंत मेट्रो शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.

यूक्रेन ने रूसी फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर को मार गिराया

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसकी सेना ने रूसी फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर को मार गिराया है. अब तक सेना ने 5.1 अरब डॉलर के रूसी उपकरणों को नष्ट किया है.

यूक्रेन के हर शहर में बज रहे एयर रेड सायरन

यूक्रेन से युद्ध के 18वें दिन बड़ी खबर आ रही है. यूक्रेन के लगभग हर क्षेत्र में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है. यहां एयर रेड सायरन की आवाज आ रही है. लोगों से तत्काल मेट्रो शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.

रेड क्रॉस ने यूक्रेन को रूसी सैनिकों के शव सौंपे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेड क्रॉस ने यूक्रेन को रूसी सैनिकों के लिए बॉडी बैग सौंपे हैं, ताकि उनके शव वापस भेजा जा सके.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि वह इज़राइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि बातचीत सीजफायर के बाद ही होगी.

कीव में पहुंची रूसी सेना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कीव में रूस की सेना ने महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई जिसमें 1 बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई. आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 18वां दिन है.

जेलेंस्की इजराइल में पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि युद्ध विराम होने पर वह इजराइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से कहा कि वह यरुशलम में पुतिन से मिलने के लिए तैयार हैं। बेनेट ने पुतिन के साथ बैठक के लिए मास्को का दौरा किया तथा जेलेंस्की, फ्रांस और जर्मनी के नेताओं के साथ कई बार बात की.

पुतिन के साथ मैक्रों की बातचीत ‘बहुत स्पष्ट लेकिन कठिन' थी

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के कार्यालय ने कहा है कि जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनकी त्रिपक्षीय बातचीत ‘‘बहुत स्पष्ट और कठिन भी थी.'' फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि पुतिन ने शनिवार को एक घंटे से अधिक समय तक हुई बातचीत के दौरान ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह यूक्रेन में युद्ध रोकने का इरादा रखते हैं.

यूक्रेन को और मदद देंगे बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन को 20 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के लिए विदेश विभाग को अधिकृत कर रहे हैं. यह राशि यूक्रेन को हथियार एवं सैन्य सेवाओं, शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए दी जाएगी क्योंकि यूक्रेनवासी रूस के आक्रमण का प्रतिकार करना चाहते हैं. यह राशि अमेरिका की ओर से दी जा रही सहायता का हिस्सा है.

मारियूपोल में मस्जिद को निशाना बनाया

इधर युद्ध के 17वें दिन यूक्रेन की सरकार ने कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे. इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूसी हमले तेज हो गए हैं. हालांकि, सरकार की ओर से जारी बयान में हताहतों की संख्या को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है. इससे पहले तुर्की में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने जानकारी दी कि रूस की तरफ से जारी हमले के बीच मारियूपोल में फंसे 86 तुर्की नागरिकों का समूह, जिनमें 34 बच्चे शामिल हैं, वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है.

Exit mobile version