17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूसी हमले से यूक्रेन में तबाही, Lviv हवाईअड्डा को भारी नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने लगाया ये प्रतिबंध

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 23वें दिन भी युद्ध जारी है. दोनों में से कोई देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है. लड़ाई के 23वें दिन रूस का यूक्रेन पर हमला और तेज हो गया है. रूसी फौज ने पश्चिमी यूक्रेन में Lviv हवाई अड्डा क्षेत्र पर भी हमला कर दिया है.

Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच लगातार 23वें दिन भी युद्ध जारी है. दोनों में से कोई देश एक-दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है. लड़ाई के 23वें दिन रूस का यूक्रेन पर हमला और तेज हो गया है. रूस लगातार मिसाइलों, रॉकेटों और हवाई हमला कर रहा है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई और इलाकों रूसी हमलों से तबाह हो रहे हैं.

इधर, खबर है कि रूसी फौज ने पश्चिमी यूक्रेन में Lviv हवाई अड्डा क्षेत्र पर भी हमला कर दिया है. रूसी बमों की धमाकों से पूरा हवाई गूंज रहा है. इस हमले में हवाई अड्डे को भारी नुकसान की आशंका है. वहीं, रूसी हमले के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर से पुतिन पर तीखा हमला बोला है. बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह और एक विशुद्ध ठग बताया है.

अमेरिका और यूरोपीय देशों के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने रूस के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 11 रूसी बैंकों और सरकारी एजेंसियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की ओर से भी रूस को झटका लगा है. ईएसए ने मंगल मिशन से रूसी स्पेस एजेंसी (Roscosmos) को बाहर कर दिया है. इस मिशन में अब रूसी वैज्ञानिकों की कोई मदद नहीं ली जाएगी. बता दें, इस मिशन में यूरोपीय देशों के साथ-साथ रूस भी शामिल था.

गौरतलब है कि रूस की सेना बीते 22 दिनों से यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर लगाता कर रही है. हमले के 22वें दिन गुरुवार को रूसी सेना ने मारियुपोल शहर में एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी. इस इमारत के तहखाने में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. यूक्रेन के मुताबिक, इस थिएटर को नागरिकों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल बनाया गया था. डिप्टी मेयर सर्गेई ओरलोव ने बताया कि करीब 1000 से 1,200 लोग इस इमारत में शरण लिए हुए थे.

एक अधिकारी ने बताया कि रूसी सैनिकों की घेराबंदी वाले मारियुपोल शहर से ज्यादा नुकसान कहीं नहीं हुआ हैं. उन्होंने बताया कि मिसाइल हमलों और गोलाबारी में 2,300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इस दक्षिणी बंदरगाह शहर में करीब तीन हफ्तों से लड़ाई चल रही है, जिससे लोग भोजन, पानी, बिजली और दवा के लिए तरस गये हैं. हालांकि, रूस ने मारियुपोल में थिएटर पर बमबारी किये जाने से इनकार किया है.

कीव में भी हुई बमबारी

इस बीच, रूस ने गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में कई नागरिक इमारतों को नष्ट कर दिया. वहीं, कीव में कर्फ्यू के दौरान लोग अपने घरों और आश्रय स्थलों में कैद रहे. रूसी सेना ने शहर में और उसके आसपास के इलाकों में बमबारी की, जिसमें राष्ट्रपति आवास से 2.5 किमी दूर स्थित एक रिहायशी इलाका भी शामिल है. इधर, उत्तरी शहर चेर्नीहीव में ब्रेड के लिए कतार में खड़े होने के दौरान हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें