Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इसको केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रुकवा सकते हैं. इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी यही बात कही है. दरअसल, मेलोनी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच का समाधान भारत और चीन ही निकाल सकता है. ‘फ्रांस 24’ ने इस संबंध में खबर प्रकाशित की है.
जॉर्जिया मेलोनी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि युद्ध के समाधान में चीन और भारत की भूमिका होनी चाहिए जो काफी जरूरी है. एकमात्र ऐसी चीज जो नहीं हो सकती, वह यह सोचना है कि यूक्रेन को अकेला छोड़कर जंग का हल निकाला जा सकता है.
रूस को भी भारत पर है पूरा भरोसा
जॉर्जिया मेलोनी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को भारत का नाम उन तीन देशों में शामिल किया, जिनके साथ वह यूक्रेन संघर्ष को लेकर संपर्क में हैं. एक अलग बयान में, रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि भारत, यूक्रेन के साथ बातचीत को सुविधाजनक बनाने में भूमिका निभा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी पुतिन, जेलेंस्की और अमेरिका के साथ स्वतंत्र रूप से बात करते हैं.
Also Read : जेलेंस्की को पीएम मोदी का बड़ा संदेश, ‘यूक्रेन-रूस युद्ध से बाहर निकलने के रास्ते तलाशें’, 10 बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी यूक्रेन की यात्रा
अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद यूक्रेन पहुंचे थे. राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे पीएम मोदी ने शांति को लेकर बात की थी. कीव में उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और रूस के साथ जारी युद्ध को लेकर बात की. साल 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा थी जिसके कई मायने निकाले जा रहे थे.
(इनपुट पीटीआई)