Loading election data...

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया अबतक का सबसे घातक मिसाइल हमला, 41 की मौत, 180 घायल

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा पर जोरदार हमला किया है. मिसाइल हमले में 41 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 3, 2024 6:12 PM
an image

Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि देश के मध्य भाग में किए गए रूसी हमले में कम से कम 41 लोग मारे गए और 180 घायल हो गए.

रूस का सबसे घातक हमला

पोल्टावा रूस की सीमा से लगभग 110 किलोमीटर (70 मील) और कीव से लगभग 350 किलोमीटर (200 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है. 900 दिन से अधिक दिन पहले 24 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने के बाद से यह हमला रूसी सेना द्वारा किए गए सबसे घातक हमलों में से एक है. जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, संचार संस्थान की एक इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई. लोगों ने खुद को मलबे के नीचे पाया. कई लोगों को बचा लिया गया. उन्होंने कहा, बचाव अभियान में सभी आवश्यक सेवाएं शामिल हैं. जेलेंस्की ने कहा कि जो कुछ हुआ उसकी उन्होंने पूर्ण और त्वरित जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने और ब्योरा उपलब्ध नहीं कराया.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हमले को बताया बर्बर

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई हमले की चेतावनी जारी होने के तुरंत बाद मिसाइलों से तब हमला हुआ जब कई लोग आश्रय के लिए बंकरों की ओर जा रहे थे। इसने हमले को बर्बर करार दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बचाव दल और चिकित्सकों ने 25 लोगों को बचाया, जिनमें से 11 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया.

मंगोलिया पहुंचे पुतिन, गिरफ्तारी वारंट के बावजूद भव्य स्वागत

यूक्रेन पर मिसाइल हमले के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को मंगोलिया पहुंचे, जहां उनकी गिरफ्तारी के लिए जारी अंतरराष्ट्रीय वारंट के बावजूद उनका भव्य स्वागत किया गया. यूक्रेन पर मॉस्को के आक्रमण के दौरान हुए कथित युद्ध अपराधों को लेकर पुतिन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वारंट जारी किया गया था. द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) द्वारा लगभग 18 महीने पहले गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद यह पुतिन की आईसीसी के किसी सदस्य देश की पहली यात्रा है.

Exit mobile version