13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध : …और इस तरह रूस के मिसाइल हमले से बच गया यूक्रेनी परिवार, सुनाई दर्द भरी कहानी

russia ukraine war : यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरना वेरेसचक ने बताया कि शनिवार को दस गलियारों से बसों के जरिये निकासी अभियानों को अंजाम देने की योजना थी, जबकि कई अन्य स्टेशनों से ट्रेन के जरिये लोगों को निकाला जा रहा था.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग 46वें दिन में प्रवेश कर गया है. इस युद्ध से जुड़ी कई खबरें सामने आ रहीं हैं. पूर्वी यूक्रेन के रामतोर्स्क शहर में एक सबवे स्टेशन पर रूस द्वारा शुक्रवार को किये गये मिसाइल हमले के गवाह लोगों ने आंखों देखी बयां करना शुरू कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों में शामिल सिदोरनेको परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे हमले में मारे गए कम से कम 52 लोगों या सौ से अधिक घायलों में से एक हो सकते थे. हालांकि, उन्होंने पहली बार जो टैक्सी बुक की थी, वह आई ही नहीं. इसके चलते उन्हें दूसरी टैक्सी लेनी पड़ी, जिससे वे देरी से स्टेशन पहुंचे और इस हमले की चपेट में आने से बच गये.

टैक्सी मिलने में समय लगा

परिवार के सदस्य इवान सिडोरनेको ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्हें लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए चलाई जा रही ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन जिस टैक्सी से उन्हें स्टेशन पहुंचना था, वह आई ही नहीं और स्टेशन पहुंचने के लिए दूसरी टैक्सी मिलने में समय लगा, जिससे वह हमले का शिकार होने से बच गये.

तीन मिनट पहले ही विस्फोट हुआ था

इवान के मुताबिक, उनका परिवार जिस समय स्टेशन पहुंचा, उससे तीन मिनट पहले ही वहां विस्फोट हुआ था. उन्होंने बताया कि मिसाइल जब सबवे स्टेशन पर गिरी, तब वहां कम से कम दो हजार लोग मौजूद थे. परिवार ने बताया कि घटनास्थल पर जलती हुई कारें, मिसाइल के जलते हुए टुकड़े और जान बचाकर भागते लोग नजर आ रहे थे.

Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन में रेलवे स्टेशन पर रॉकेट अटैक में 30 की मौत, रूस का हमले से इनकार
ट्रेन के जरिये लोगों को निकाला जा रहा था

यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरना वेरेसचक ने बताया कि शनिवार को दस गलियारों से बसों के जरिये निकासी अभियानों को अंजाम देने की योजना थी, जबकि कई अन्य स्टेशनों से ट्रेन के जरिये लोगों को निकाला जा रहा था. रूस ने हालांकि इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है. मॉस्को का आरोप है कि सबवे स्टेशन पर हमला यूक्रेन की सेना ने किया है और वह इसका दोष रूस पर मढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें