Russia Ukraine War: रूसी सेना का ध्यान पूर्वी यूक्रेन पर है ? नये सिरे से हमले की है आशंका

Russia Ukraine War: यूक्रेन में पर्यटकों की पंसदीदा जगह के रूप में खास पहचान रखने वाले बखमुत शहर को लंबे समय से जारी युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. जानें युद्ध में महिलाओं की भूमिका

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 8:30 AM

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को करीब एक साल होने वाले हैं. इस बीच खबर है कि रूस की ओर से यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र में सैन्य शक्ति बढ़ाया जा रहा है. यूक्रेन इसे आने वाले सप्ताहों में रूस का हमला शुरू होने के एक साल पूरा होने के मौके पर पूर्वी क्षेत्र में हमले की तैयारी के रूप में देख रहा है. लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि रूसी सेना अपने कब्जे वाले हिस्सों के पास घरों से स्थानीय लोगों को निकाल रही है ताकि वे यूक्रेन के आयुध भंडारों में रूसी सैनिकों की तैनाती के बारे में सूचना नहीं दे सकें.

लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने कहा कि इस क्षेत्र में रूसी सैनिकों को सक्रियता के साथ भेजा जा रहा है और वे निश्चित रूप से फरवरी में पूर्वी भाग में किसी बड़ी तैयारी के साथ जा रहे हैं. आगामी 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमलों की शुरुआत को एक साल पूरा हो जाएगा.

बखमुत को युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी

इधर, यूक्रेन में पर्यटकों की पंसदीदा जगह के रूप में खास पहचान रखने वाले बखमुत शहर को लंबे समय से जारी युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला शहर अब सुनसान दिखाई पड़ता है. बखमुत में लेकसाइड पार्क के आसपास टहलते हुए पर्यटकों को 19वीं सदी के आखिरी समय की इमारतें आकर्षित किया करती थीं. साथ ही इस शहर में बनीं ऐतिहासिक गुफाएं भी खासा आकर्षण का केंद्र हुआ करती थीं.

Also Read: Russia Ukraine War : पुतिन का ऑपरेशन अमेरिका! न्यूयॉर्क के करीब पहुंचा एडमिरल गॉर्शकोव
हजारों महिला संभाल रही हैं अग्रिम मोर्चा

क्रीमिया तथा पूर्वी यूक्रेन के क्षेत्रों पर 2014 में रूस द्वारा कब्जा करने की शुरूआत के बाद से यूक्रेन की सेना में हजारों महिलायें स्वेच्छा से शामिल हुईं हैं. पिछले नौ साल से अधिक समय में यूक्रेन की सेना में शामिल होने वाली महिलाओं की संख्या दोगुने से अधिक हो गयी है. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के पूरी ताकत के साथ हमला किये जाने के बाद यूक्रेन की सेना में शामिल होने के लिये महिलाओं के बीच एक लहर चल पड़ी है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version