Loading election data...

रूस से डरता है NATO! यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लड़ाई खत्म करने के लिए इस चीज को बताया जरूरी

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध का आज 27वां दिन हैं. यूक्रेन पर रूसी फौज का हमला लगातार जारी है. इस हमले में यूक्रेन में बेहिसाब तबाही हो रही है. यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. वहीं, नाटों से सहायता नहीं मिलने पर जेलेंस्की ने कहा है कि, रूस से नाटो देश डरते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2022 9:53 AM

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध का आज 27वां दिन हैं. यूक्रेन पर रूसी फौज का हमला लगातार जारी है. धूल और मलबे में तब्दील होते यूक्रेन की हालात बद से बदतर होती जा रही हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने सख्त लहजे में कहा है कि नाटो साफ कर दे कि, वो यूक्रेन को शामिल करेगा या नहीं. वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि रूस से नाटो देश डरते हैं.

रूस के ताबातोड़ हमलों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए हर हाल में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत जरूरी है. जेलेंस्की ने कहा, रूस के साथ बिना बैठक के यह समझ पाना बहुत मुश्किल है कि मॉस्को हमले बंद करने के लिए क्या चाहता है. जेलेंस्की ने कहा है कि बिना बातचीत यह युद्ध खत्म नहीं हो सकता.

हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध

इससे पहले रूस-यूक्रेन जंग के 26वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. मारियूपोल में चल रही भीषण जंग में भी यूक्रेन की सेना ने हथियार डालने से इंकार कर दिया है. इस बीच जेलेंस्की ने कहा है कि वह पुतिन से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन यह वार्ता फेल होती है, तो तीसरा विश्व युद्ध होगा.

इधर, जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से क्रेमलिन की चेतावनी के बीच रूस के साथ सभी तरह का व्यापार बंद करने का आह्वान किया. रूस ने कहा है कि और अधिक प्रतिबंध सभी को प्रभावित कर सकते हैं. अपने नवीनतम वीडियो संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, कृपया रूस के युद्ध के हथियारों को प्रायोजित न करें. कब्जाधारियों के लिए कोई यूरो नहीं. अपने सभी पोर्ट उनके लिए बंद कर दें. उन्हें अपना माल निर्यात न करें. ऊर्जा संसाधनों से इनकार करें. रूस पर यूक्रेन छोड़ने का दबाव डालें.

पोलैंड जायेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, कीव का दौरा कर सकते हैं ब्रिटिश पीएम

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कीव का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने अधिकारियों से इस मुद्दे को लेकर चर्चा की है. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड जायेंगे. इस दौरान वे नाटो और यूरोपीय संघ के सदस्यों के साथ यूक्रेन के संकट पर चर्चा करेंगे.

मॉस्को-कीव के बीच मध्यस्थ बनने के प्रयास में इस्राइल

इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम को लेकर जारी वार्ता में प्रगति के बावजूद दोनों पक्षों के बीच बड़ा फासला अब भी बरकरार है. नफ्ताली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को कहा कि इजराइल दुनिया के अन्य साथियों के साथ दूरियां कम करने और युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास करता रहेगा. नफ्ताली बेनेट ने युद्ध में शामिल दोनों देशों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम किया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version