Ukraine Russia War : रूसी मीडिया का बड़ा दावा, यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंचे राष्ट्रपति जेलेंस्की
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार नौ दिनों से जंग जारी है. इस दौरान रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाकर लगातार मिसाइल और बम दागे जा रहे है. इधर, रूसी मीडिया ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और पोलैंड पहुंच गए हैं.
Russia Ukraine War Update रूस और यूक्रेन के बीच लगातार नौ दिनों से जंग जारी है. इस दौरान रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाकर लगातार मिसाइल और बम दागे जा रहे है. इन धमाकों से यूक्रेन में कोहराम मचा हैं. दरअसल, रूस के सैन्य अभियान से पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और हमलों के बाद हालात दिन पर दिन बदत्तर होते जा रहे हैं. राजधानी कीव में रूसी सैनिकों की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस बीच, रूसी मीडिया ने दावा किया है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है और पोलैंड पहुंच गए हैं.
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने छोड़ा यूक्रेन!
रूसी मीडिया ने शुक्रवार को दावा किया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ दिया है और उन्होंने पोलैंड में शरण ले ली है. हालांकि, रूसी दावे पर अभी तक यूक्रेन की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि इससे पूर्व बीते दिनों भी रूसी मीडिया ने दावा किया था वलोडिमिर जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है. हालांकि, बाद में जेलेंस्की ने इन दावों को खारिज करके एक वीडियो जारी किया था और कहा कि वे आखिर तक देश नहीं छोड़ेंगे.
कीव पर नहीं होगा बड़ा हमला!
रूसी मीडिया के इस दावे के बाद बाद उम्मीद जताई जा रही है कि अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला नहीं होगा. बता दें कि यूक्रेन की सरकारी कंपनी ने कहा कि परमाणु संयंत्र (Nuclear Plant) पर रूसी हमले में तीन यूक्रेनी सैनिक मारे गए और दो घायल हुए हैं. इधर, नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि रूसी गोलाबारी जिसके कारण यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र में आग लगी, वह पागलपन का प्रमाण है. यूक्रेन के एनेर्होदार शहर में स्थित जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में लगी आग को शुक्रवार सुबह काबू कर लिया गया. यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में विकिरण का स्तर खतरनाक स्तर तक नहीं पहुंचा है.