Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच बीते 10 महीने से ज्यादा समय से युद्ध जारी है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बड़ी बयान सामने आया है. रूस ने कूटनीतिक तरीके से युद्ध खत्म करने की बात कही है. पुतिन ने संकेत दिए हैं कि रूस अब युद्ध खत्म करना चाहता है. लेकिन इसके लिए कूटनीतिक समाधान पर काम करना होगा. पुतिन ने कहा कि हमारा लक्ष्य युद्ध को खत्म करना है. उन्होंने कहा कि ये जितना जल्दी हो जाएगा उतना अच्छा रहेगा.
कूटनीतिक तरीके से खत्म हो जंग: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भीषण हथियारों से लड़ी जा रही जंग को सिर्फ कूटनीतिक तरीके से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रूस इसकी शुरू स कोशिश कर रहा है और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. गौरतलब है कि साल 2022 के फरवरी महीने में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था, और आज 10 महीनों बाद भी लड़ाई अनवरत जारी है.
अमेरिका दौरे पर हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति: रूस के लगातार हमलों के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अमेरिका दौरे पर हैं. युद्ध शुरू होने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है. उनके दौरे से पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा कर दी. वहीं, रूस के खिलाफ मिल रही अमेरिकी मदद के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया है. बता दें, अमेरिका ने जो 1.85 अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की है उसके तहत अमेरिका यूक्रेन को उतनी मूल्य की पैट्रियाट मिसाइल की बैटरी समेत अन्य हथियार और सैनिक सामान शामिल है.
जिंदा है यूक्रेन, कर रहा पलटवार: वहीं, अपने अमेरिकी दौरे में यूक्रेन का राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी कांग्रेस में कहा कि सभी बाधाओं, बुरे दिन और निराशा के खिलाफ यूक्रेन डटा रहा, वो गिरा नहीं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन जिंदा है और पलटवार भी कर रहा है. यूक्रेन, अमेरिका और यूरोप ने दुनिया भर के दिमागों को मजबूर कर रूस को मात दी है. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी अत्याचार ने हम पर नियंत्रण खो दिया है.
अमेरिकी मदद पर रूस का ऐतराज: यूक्रेन को मिल रही अमेरिकी मदद पर रूस ने कड़ा ऐतराज जताया है. रूस ने कहा है कि युद्ध में रूस के खिलाफ यूक्रेन को मिल रही किसी भी तरह की मदद इस लड़ाई को और भीषण कर सकती है. रूस ने कहा कि अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति 10 महीने से चल रहे युद्ध की विभीषिका को और बढ़ा देगी. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को दी जा रही अमेरिकी पैट्रियट डिफेंस सिस्टम पुरानी तकनीक है. रूस के पास इसका मुकाबला करने के लिए एस- 300 सिस्टम है.