Russia Ukraine War: खत्म हुआ खूनी खेल! बखमुत पर रूस ने कब्जे का किया दावा, यूक्रेन का इनकार

Russia Ukraine War: रूस की निजी सेना वैगनर के प्रमुख ने दावा किया है कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध की सबसे लंबी और सबसे कठिन लड़ाई के बाद बखमुत शहर पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों ने इससे इनकार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2023 10:56 AM

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की सेना के बीच बीते 14 महीनों से घमासान लड़ाई चल रही है. युद्ध के बीच एक बड़ी खबर आ रही है. रूसी सेना ने दावा किया है कि मॉस्को की सेना ने बखमुत पर कब्जा कर लिया है. बखमुत पर कब्जे को लेकर काफी समय से रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच घमासान लड़ाई चल रही थी. हालांकि यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों ने रूस के दावे से इनकार किया है.

रूस ने बखमूतपर किया नियंत्रण- रूसी सेना: दरअसल रूस की निजी सेना वैगनर के प्रमुख ने दावा किया है कि उसने रूस-यूक्रेन युद्ध की सबसे लंबी और सबसे कठिन लड़ाई के बाद बखमुत शहर पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन यूक्रेनी रक्षा अधिकारियों ने इससे इनकार किया. टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा कि बखमुत पूरी तरह से रूसी नियंत्रण में आ गया है.

यूक्रेन ने किया इनकार: वहीं, रूस की सेना के दावे से यूक्रेन ने इनकार किया है. यूक्रेन का कहना है कि बखमुत पर जंग अभी भी जारी है. वीडियो जारी होने के बाद यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलियार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि स्थिति गंभीर है अभी तक की स्थिति के अनुसार इस क्षेत्र में कुछ औद्योगिक और बुनियादी सुविधाओं पर हमारे सुरक्षा बलों का नियंत्रण है.

Also Read: PM Modi के मुरीद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए

सच नहीं है दावा- यूक्रेन: इधर, यूक्रेन के पूर्वी कमान के प्रवक्ता सेर्ही चेरेवत्यी ने कहा है कि प्रिगोझिन का दावा सच नहीं है. बखमुत में हमारी सैनिक लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बखमुत और उसके आसपास आठ महीने से अधिक समय से लड़ाई चल रही है. यदि रूसी सेनाओं ने बखमुत पर नियंत्रण कर लिया है, तो उन्हें अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण वाले डोनेत्स्क क्षेत्र के शेष हिस्से को अपने नियंत्रण में करने का बड़ा कार्य करना शेष होगा.
भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version