14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Russia-Ukraine War: विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहा जंग! रूस ने NATO बॉर्डर पर तैनात किये 11 Nuclear बॉम्बर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी सैटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्वे के बॉर्डर से 20 मील से भी कम दूरी पर रूसी TU-160 और TU-95 रणनीतिक न्यूक्लियर बॉम्बर्स की तैनाती बढ़ गई है.

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध का संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों रूस के क्रीमिया पुल पर हुए अटैक के बाद से हालात फिर से बिगड़ने लगे है. अब मिली जानकारी के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने NATO के बॉर्डर से सिर्फ 20 मील की दूरी पर 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिकी सैटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्वे के बॉर्डर से 20 मील से भी कम दूरी पर रूसी TU-160 और TU-95 रणनीतिक न्यूक्लियर बॉम्बर्स की तैनाती बढ़ गई है.

7 अक्टूबर को ली गयी थीं ये तस्वीरें

बता दें कि रूसी TU-160 और TU-95 रणनीतिक न्यूक्लियर बॉम्बर्स 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि ये तस्वीरें 7 अक्टूबर को ली गयी थीं. सैटेलाइट इमेज में कोल्स्की प्रायद्वीप पर रूसी एयरबेस ओलेन्या पर 7 Tu-160 बमवर्षक और 4 Tu-95 विमान दिखाई दे रहे हैं. जबकि 2 दिन बाद एक तस्वीर में TU-160 बमवर्षकों में से एक विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है.

Also Read: PM Modi: कानून मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सबसे बड़ा और भारी युद्धक विमान है Tu-160 जेट

बता दें कि Tu-160 जेट अभी तक का सबसे बड़ा और भारी युद्धक विमान माना जाता है. यह 7500 मील तक बिना रुके उड़ान भरने में सक्षम है. कहा जाता है कि ये छोटी दूरी की 12 न्यूक्लियर मिसाइलों को ले जा सकते हैं. जानकारी हो कि रूस की वायुसेना के पास कुछ ऐसे बड़े विमान है जो क्रूज मिसाइलों और बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर बमों को ढोने में सक्षम हैं. बता दें कि यूक्रेन के नाटो में शामिल होने पर रूस ने कड़ी चेतावनी दी थी. रूसी सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी सेक्रेटरी अलेक्जेंडर वेनेडिकतोव ने कहा कि यूक्रेन जानता है कि अगर वह नाटो में शामिल हुआ तो ये इस युद्ध को तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें