Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का ताबड़तोड़ हमला, 11 लोगों की मौत

Russia Ukraine War: 2022 के फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया था. इसके बाद से तमाम शांति की अपील को दरकिनार कर रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. रूस के ताजा हमलों में यूक्रेन के 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, अमेरिकी और जर्मनी यूक्रेन को उन्नत टैंक दे रहा है.

By Pritish Sahay | January 27, 2023 9:04 AM
an image

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को एक साल पूरे होने जा रहे हैं. बीते करीब एक सालों से रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. उधर यूक्रेन की सेना भी रूसी हमलों का जवाब दे रही है. इसी कड़ी में रूस ने गुरुवार को ड्रोन और मिसाइल ताबड़तोड़ हमले किए. ताजा रूसी हमलों में 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही दर्जन भर लोग इस हमले में घायल हुए है. रूसी फौज ने यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया है. यूक्रेन की राज्य आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर खोरुंझी ने कहा कि हमलों में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं.

अमेरिकी-जर्मनी मदद का करारा जवाब: यूक्रेन पर रूसी हमलों की गति एक बार फिर तेज हो गई. सबसे बड़ी बात की रूस ने हमले की रफ्तार तब और तेज कर दी जब अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध में मदद करने के लिए उच्च क्षमता वाले टैंक देने का फैसला किया था, जिसके बाद रूस हमलों में तेजी दिखाते हुए यूक्रेन के करीब दर्जन भर प्रांतों को निशाना बनाया. गौरतलब है कि अमेरिका और जर्मनी ने हमलों के एक दिन पहले ही यूक्रेन को उन्नत किस्म की टैंक देने की बात कही थी.

यूक्रेनी सैनिकों को मिलेगी टैंक का प्रशिक्षण: बता दें कि जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को अत्याधुनिक युद्ध टैंक भेजेंगे. जर्मनी ने कहा है कि वह यूक्रेन को यूरोपीय देशों से दर्जनों लेपर्ड 2 टैंक भेजेगा, वहीं अमेरिका ने अब्राम एम 1 टैंक देने की बात कही है. आने वाले दिनों में यूक्रेनी सैनिकों का इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.

Also Read: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: SFI ने चलाई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री तो जवाब में ABVP ने दिखाई द कश्मीर फाइल्स

गौरतलब है कि बीते साल यानी 2022 के फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया था. इसके बाद से तमाम शांति की अपील को दरकिनार कर रूस यूक्रेन पर लगातार हमला कर रहा है. रूस के हमलों में यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह बर्बाद हो गये है. कई इलाके वीरान हो गए हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version