बोल रहे थे पुतिन… और बंद हो गयी आवाज, जानिए रैली में अचानक क्यों रोक देना पड़ा प्रसारण
रूस और यूक्रेन के बीच के बीच छिड़े युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन ने बड़ी रैली का आयोजन किया. रैली में रूस के राष्ट्रपति का भाषण पूरा भी नहीं हुआ था कि अचानक प्रसारण बंद हो गया. प्रसारण बंद होने के कारण पुतिन का भाषण थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हो गया.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते 24 दिनों से युद्ध जारी है. लड़ाई के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ी रैली का आयोजन किया. जिसमें वो लोगों को युद्ध को लेकर अपनी सफाई दे रहे थे. लेकिन रूस के राष्ट्रपति का भाषण पूरा भी नहीं हुआ था कि अचानक प्रसारण बंद हो गया. प्रसारण बंद होने के कारण पुतिन का भाषण थोड़ी देर के लिए अवरुद्ध हो गया.
दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन के भाषण को रूस के राष्ट्रीय टीवी चैनल के माध्यम से कवर किया जा रहा था. लेकिन भाषण के दौरान कुछ तकनीकी खराबी के चलते भाषण को बीच में रोक देना पड़ा. तकनीकी खामी के कारण प्रसारण प्रसारण रुक गया था. हालांकि, बाद में खराबी को ठीक कर लिया गया.
रूसी राष्ट्रपति पुतिन राजधानी मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में बोल रहे थे. इस दौरान पुतिन ने लोगों से युद्ध को लेकर वादा किया कि रूस अपने लक्ष्यों को कुछ ही दिन में हासिल कर लेगा. बता दें, पुतिन के भाषण को सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ स्टेडियम में जुटी थी. पुतिन के समर्थक में रूस के झंडे भी लहराये गये. भीड़ ने पुतिन के समर्थन में नारे भी लगाए.
पता है क्या कीमत चुकानी पड़ेगी: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने अपने भाषण में कहा कि, रूस को पता है कि उसे क्या करना है. उसे यह भी जानकारी है कि इसके लिए रूस को क्या कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने भीड़ को यकीन दिलाया कि आगे की रणनीति भी तैयार है.
रूस का हमला जारी है: गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन का युद्ध भीषण होता जा रहा है. आज युद्ध के 24वें दिन भी रूसी हमला जारी है. रूसी फौज मिसाइल और रॉकेटों के अलावा हवाई हमला भी कर रही है. रूस के हमलों से यूक्रेन के शहर तबाह हो रहे हैं. सुंदर इमारत धूल में मिल रही है. सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, और लाखों लोग पलायन कर चुके हैं.
Posted by: Pritish Sahay