Loading election data...

Russia-Ukraine War: रूस पर भारी पड़ रहा यूक्रेन, खारकीव के बाद अब इस शहर से पुतिन सेना वापस

लाइमैन यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. यूक्रेन की सेना ने जवाबी हमलों में रूस के कब्जे से विशाल क्षेत्र छुड़ा लिया है. रूसी अग्रिम पंक्ति के लिए प्रमुख परिवहन केंद्र लाइमैन जमीनी संचार और रसद दोनों के लिए महत्वपूर्ण स्थल रहा था.

By Agency | October 1, 2022 11:03 PM

यूक्रेन-रूस युद्ध में व्लादिमीर पुतिन की सेना कमजोर पड़ती नजर आ रही है. ऐसी खबर है खारकीव के बाद अब लाइमैन से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है. रूस की तास और आरआईए समाचार एजेंसियों ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से रूसी सैनिकों की वापसी की घोषणा की.

यूक्रेन की सेना ने जवाबी हमलों में रूस के कब्जे से विशाल क्षेत्र छुड़ाया

लाइमैन यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है. यूक्रेन की सेना ने जवाबी हमलों में रूस के कब्जे से विशाल क्षेत्र छुड़ा लिया है. रूसी अग्रिम पंक्ति के लिए प्रमुख परिवहन केंद्र लाइमैन जमीनी संचार और रसद दोनों के लिए महत्वपूर्ण स्थल रहा था. अब रूस के हाथ से इसके निकल जाने से यूक्रेनी सैनिक लुहांस्क क्षेत्र में आगे तक बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं.

Also Read: क्या फिर बढ़ेगी तेल और गैस की कीमत, व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को दी डाली ऐसी चेतावनी

रूस ने नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, 20 की मौ

यूक्रेन में एक क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा है कि रूसी बलों ने देश के पूर्वोत्तर में नागरिकों के काफिले पर गोलाबारी की, जिसमें 20 लोग मारे गए. खारकीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि शनिवार को उन लोगों पर हमले किये गये, जिन्हें गोलाबारी से बचाने के लिए वहां से हटाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि यह ऐसी निर्मम कार्रवाई है जिसके न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता. उन्होंने कहा कि काफिले पर हमला कुपिआंस्की जिले में किया गया.

Also Read: सरकारी वेबसाइट पर व्लादिमीर पुतिन का दावा, ‘हमेशा से रूस का हिस्सा था यूक्रेन’, जानें पूरा इतिहास

Next Article

Exit mobile version